बीएसपी नेता मायावती ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि आकाश आनंद को माफ कर दिया है, लेकिन लखनऊ में हुई बीएसपी की बैठक में उनकी गैरमौजूदगी ने सस्पेंस खड़ा कर दिया है.
आकाश आनंद को फिर से मायावती का उत्तराधिकारी बनाये जाने की बात तो खत्म हो चुकी है, क्योंकि मायावती ने साफ कर दिया है कि ये भूमिका अभी वो अपने पास ही रखेंगी. लेकिन, बीएसपी में आकाश आनंद को कोई पद न दिये जाने जैसी बात तो सामने नहीं आई है. ये जरूर है कि आकाश आनंद को बाहर करने के साथ ही मायावती ने बीएसपी का नया नेशनल कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त कर दिया था.
आकाश आनंद की वापसी में उनके पिता आनंद कुमार की बड़ी भूमिका मानी जा रही है, और बहाना बना है उनके भाई ईशान आनंद की शादी - ईशान आनंद को पहली बार मायावती के साथ उनके जन्मदिन पर इसी साल जनवरी में देखा गया था.
मीटिंग में क्यों नहीं आये आकाश आनंद
मायावती लखनऊ में बीएसपी के यूपी और उत्तराखंड के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. माना जा रहा था कि बैठक में आकाश आनंद की जिम्मेदारियां बहाल कर दी जाएंगी, लेकिन वो तो वहां नजर ही नहीं आये.
मीटिंग को लेकर एक प्रेस रिलीज भी X पर जारी की गई है, जिसमें बहुत सारी बातों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके टैरिफ का भी जिक्र है, लेकिन आकाश आनंद का नाम कहीं नहीं है.
एक घंटे चली बीएसपी की समीक्षा बैठक में ज्यादातर निगाहें आकाश आनंद को ही खोज रही थीं. बैठक में मायावती ने पिछले बैठक में दिये गये टास्क की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली, और आगे के लिए नये निर्देश दिये.
आकाश आनंद की गैरमौजूदगी को लेकर एक चर्चा ये भी है कि मायावती ने माफ जरूर कर दिया है, लेकिन आकाश आनंद पर अब भी उनको भरोसा नहीं हो रहा है.
सुनने में आया है कि बेटे ईशान आनंद की शादी का मौका देखकर ही भाई आनंद कुमार ने मायावती को आकाश आनंद को माफ कर देने के लिए मनाया है. और, आनंद कुमार के कहने पर ही आकाश आनंद ने मायावती से माफी भी मांगी, और दोबारा गलती न करने का वादा किया है.
मायावती ने आकाश आनंद के गलतियों को लेकर अफसोस जताने, और भविष्य में न दोहराने की बात पर सार्वजनिक रूप से माफ तो कर दिया है, लेकिन लगता अब वो मन से माफ नहीं कर पा रही हैं.
सवाल ये उठता है कि क्या मायावती को किसी बात का शक है, या उनके मन में कोई कन्फ्यूजन है?
मायावती ने कहीं दूसरे भतीजे ईशान आनंद को लेकर कोई प्लान तो नहीं कर लिया है?
क्या बीएसपी में ईशान आनंद का इंतजार है
ईशान आनंद की 24 अप्रैल को शादी होनी है, और बीएसपी की मीटिंग में मुलाकात न होने के बाद माना जा रहा है कि अब शादी में ही मायावती और आकाश आनंद का आमना सामना होगा.
आकाश आनंद के भाई और मायावती के दूसरे भतीजे ईशान आनद की शादी 24 अप्रैल को हरियाणा में होनी है. इस शादी में मायावती भी शामिल होंगी. लिहाजा परिवार में मनमुटाव की स्थिति से बचने के लिए आकाश आनंद की माफ़ी वाली स्क्रिप्ट की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि मायावती के भाई आनंद कुमार की इसमें अहम भूमिका रही.
कहा जा रहा है कि आकाश आनंद और मायावती का सामना अब इसी शादी में होगा. ईशान आनंद की सियासत में एंट्री पर इसी साल जनवरी में चर्चा शुरू हुई थी, जब वो मायावती और आकाश आनंद के साथ मंच पर देखे गये थे, और अगले ही दिन ईशान आनंद बीएसपी की मीटिंग में भी देखे गये.
मायावती ने ही ईशान आनंद को साथियों से मिलवाया, और कहा कि फिलहाल वो अपने पिता आनंद कुमार के कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं. ईशान आनंद लंदन से कानून की पढ़ाई करके आये हैं.
आकाश आनंद के बीएसपी की बैठक में नहीं पहुंचने के बाद एक बार फिर लग रहा है कि मायावती के मन में ईशान आनंद को लेकर भी कोई प्लान चल रहा है. लेकिन, पूरी तस्वीर तो ईशान आनंद की शादी के बाद ही साफ हो पाएगी.
आकाश आनंद के खिलाफ दो बार एक्शन हो चुका है, और ये तीसरा मौका मिला है - भरोसे के फिर से लौटने में वक्त तो लगता ही है. और सामने विकल्प मौजूद हो, तो वक्त फासला लंबा भी हो सकता है.