गृह मंत्रालय ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की सुरक्षा हटाई दी है. मंत्रालय ने तत्काल आर्डर जारी करते हुए CISF को BSP के पूर्व को-ऑर्डिनेटर की सुरक्षा हटाने के आदेश दिए हैं. आकाश बीते दिनों बीएसपी में वापसी को लेकर चर्चाओं में हैं.
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने मायावती के भतीजे आकाश आनंद की सुरक्षा हटाने का आदेश जारी किया है. आकाश की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं, जिन्हें हटाने के लिए अब गृह मंत्रालय ने तत्काल आर्डर जारी किया है.
बताते चलें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा आकाश आनंद को पार्टी का को-ऑर्डिनेटर बनाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने जनवरी, 2024 में वीआईपी Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा दी थी.
आकाश ने मांगी मायावती से माफी
दरअसल, रविवार शाम को आकाश आनंद ने सिलसिले वार तरीके से एक के बाद एक एक्स पर चार पोस्ट किए. जिनमें उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती से गलतियों के लिए क्षमा याचना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मायावती को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं. आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा. यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्वीट (एक्स पोस्ट) के लिए भी माफी मांगता हूं, जिसकी वजह से बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा.और सिर्फ बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा.'
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में बीएसपी सुप्रीमो से अपील करते हुए लिखा, 'वे (मायावती) मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे फिर से पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा. साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.' इसके बाद मायावती ने उन्होंने माफ करने का ऐलान कर दिया.