scorecardresearch
 

ना माता-पिता को बख्शा और ना दादी पर खाया रहम, लड़की ने दिया इस घटना को अंजाम

लड़की पहले भी अपने प्रेमी के साथ घर में चोरी करके भाग गई थी. कुछ दिन बाद वापस आई तो परिवार ने उसे आगरा में रिश्ते की दादी के घर रहने भेज दिया. लड़की यहां भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और दादी को नींद को गोलियां देकर घर में चोरी करके फिर से प्रेमी संग भाग गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के आगरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के खाते में 93 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. उसने यह रकम अपनी दादी के खाते से बॉयफ्रेंड के अकाउंट में ट्रांसफर किए. सामने आया कि लड़की ने ऐसा अपने प्रेमी के शौक पूरा करने के लिए किया. रुपये देने के बाद लड़की दादी के घर से सोने के गहने चुराकर प्रेमी के साथ भाग गई. दादी ने पुलिस थाने में पोती के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

दरअसल, घटना शहर के लोहामंडी थाना क्षेत्र की है. सुनीता अरोड़ा नाम की बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि वह यहां पर अपने भाई के साथ रहती है. पिछले तीन महीने से मेरे भतीजे की बेटी सिमरन सिंह भी घर में रह रही थी.

तीन महीने पहले रहने आई थी आगरा

पीड़ित महिला ने पुलिस से कहा कि मेरे साथ रहने से पहले वह अपने घर पर रहती थी. सिमरन का विशु त्यागी नाम के युवक से प्रेम संबंध है. इसी साल जनवरी महीने में सिमरन घर से नगदी और ज्वेलरी लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी और 15 दिन बाद वापस अपने घर लौट आई थी. इस घटना के उसके माता-पिता ने सिमरन को मेरे पास आगरा रहने के लिए भेज दिया गया था.

93 हजार रुपये प्रेमी को भेजे

पीड़ित बुजुर्ग महिला के मुताबिक, बीती 25 मई को उसकी तबीयत खराब थी. सिमरन ने बहाने से उन्हें नींद की गोली देकर सुला दिया. अलमारी में रखा मेरा एटीएम निकाल लिया. 1 जून को एटीएम से प्रेमी के खाते में 93 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.

Advertisement

प्रेमी के साथ फिर से भागी

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी लिखाया है कि रुपये भेजने के अलावा सिमरन ने अलमारी में रखी करीब 4 तोले सोने के आभूषण भी चुराकर प्रेमी को दे दिए और फिर से अपने प्रेमी के साथ भाग गई. बुजुर्ग महिला के मुताबिक, बैंक स्टेटमेंट निकालने के बाद फ्रॉड की जानकारी मिली. 

 

Advertisement
Advertisement