scorecardresearch
 

एंटरटेनमेंट के लिए पंजाबी गानों पर 'डायनासोर' से भांगड़ा करा रहा है पाकिस्तान, Video वायरल

पाकिस्तान के डाइनो वर्ल्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दिलचस्प ये है कि इसमें पंजाबी म्यूजिक पर 'डायनासोर' नाचते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के एक पार्क में डायनासोर से भांगडा कराया जा रहा है 
पाकिस्तान के एक पार्क में डायनासोर से भांगडा कराया जा रहा है 

डायनासोर... जैसे ही ये शब्द सामने आता है. न केवल हमें सिहरन की अनुभूति होती है. बल्कि हमारे दिमाग में इन विशालकाय प्रागैतिहासिक जीवों की एक ऐसी छवि बनती है, जो बेहद खौफनाक है. चाहे वो डायनासोर के पैने और तेज दांत हों या फिर इनकी आंखें. कोई भी आदमी अगर इनके विषय में सोचे तो उसका डरना स्वाभाविक है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप डायनासोर को नाचते हुए देखेंगे?भले ही ये सुनने और बताने में अजीब लगे. लेकिन भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने ऐसा कर दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो इस्लामाबाद के डाइनो वर्ल्ड का बताया जा रहा है, जिसमें डायनासोर पंजाबी गानों पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by imjustbesti (@imjustbesti)

मूल रूप से टिकटॉक पर साझा की गई क्लिप में 'डायनासोर' जिस तरह पंजाबी गानों पर झूम रहे हैं वो न केवल बेहद मनोरंजक है. बल्कि 'डायनासॉर्स' द्वारा दी गई परफॉरमेंस हमें कई मायनों में हैरान भी करती है. 

दरअसल इस पार्क में काम करने वाले कर्मचारियों ने 'डायनासॉर्स' की पोषक पहनी है और अपने डांस मूव्स से महफ़िल लूट ली है. मामले में सबसे मजेदार  कि पार्क आने वाले दर्शकों ने भी डांस करते 'डायनासॉर्स' को खूब एन्जॉय किया है.

Advertisement

वायरल वीडियो को देखें तो जैसे ही स्पीकर पर पंजाबी ट्रैक बजते हैं वैसे ही ये  'डायनासॉर्स' उन पर थिरकते हुए और अपने भांगड़ा कौशल का प्रदर्शन करते हुए दखे जा सकते हैं.

फैंस भी इस दृश्य को देखकर हैरत में आ जाते हैं और इस डांस को अपने अपने मोबाइल फोन के कैमरों में कैद करते हैं. वीडियो सामने आने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.

वायरल वीडियो पार लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. तमाम लोग हैं जो भागड़ा करते हुए 'डायनासॉर्स' को देखकर इस पार्क को जुरासिकपुर कह रहे हैं.

वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जिनका मानना है कि अगर इन 'डायनासॉर्स'  के हाथों में लस्सी का भरा हुआ गिलास आ जाए तो इस डांस का मजा दोगुना हो जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement