scorecardresearch
 
Advertisement

टाटा सिएरा

टाटा सिएरा

टाटा सिएरा

भारत की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की आइकॉनिक एसयूवी टाटा सिएरा (Tata Sierra) एक समय देश की पहचान बन चुकी थी. तीन-दरवाजों वाली यह एसयूवी पहली बार 1991 में लॉन्च की गई थी और इसे भारतीय बाजार में निजी उपयोग के लिए उपलब्ध प्रारंभिक ऑफ-रोड वाहनों में गिना जाता है.

Auto Expo 2020 में टाटा ने Sierra EV Concept पेश कर इस लेजेंडरी ब्रांड को फिर से चर्चाओं में ला दिया. टाटा की भविष्य की योजना में सिएरा को पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में वापस लाने का लक्ष्य है. इस मॉडल को अब नए डिजाइन और तकनीक के साथ दिसंबर 2025 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है.

बातस करें पुराने मॉडल की तो यह एक मजबूत, स्टाइलिश और ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर रहा. टाटा सिएरा को Tata Telcoline पिकअप प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था। इसमें 2.40 मीटर का छोटा व्हीलबेस, रियर-व्हील और 4x4 दोनों विकल्प, बेहतर साउंडप्रूफिंग, बड़े पैनोरमिक रियर ग्लास विंडो  शामिल था. इसके कारण इसे कच्चे रास्तों पर चलाने में आसानी होती थी और भारत के ऑफ-रोड बाजार में यह वाहन काफी पसंद किया गया.विदेशों में सिएरा को अलग-अलग नामों से बेचा गया जिनमें Tata Sport, Tata Telcosport, Tata Grand Telcosport, और Tata Gurkha शामिल है.

 

और पढ़ें

टाटा सिएरा न्यूज़

Advertisement
Advertisement