17 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया और पूरे देश को गर्व का मौका दिया.
Photo: PTI
इस ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाने के लिए टाटा मोटर्स ने टीम की हर खिलाड़ी को नई टाटा सिएरा देने का ऐलान किया था.
Photo: ITG
अपने वादे को पूरा करते हुए टाटा ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को टाटा सिएरा गिफ्ट की.
Photo: PTI
इस फेलिसिटेशन इवेंट में टाटा सन्स और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और टीएमपीवीएल के एमडी व सीईओ शैलेश चंद्रा भी मौजूद रहे.
Photo: ITG
टाटा मोटर्स ने कहा कि वर्ल्ड कप विजेता टीम की हर सदस्य को उनकी पसंद के अनुसार टाटा सिएरा का वेरिएंट चुनने की आज़ादी दी गई है.
Photo: PTI
इस समारोह के साथ ही नई जनरेशन टाटा सिएरा की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. कंपनी के अनुसार, टाटा सिएरा की डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी.
Photo: Insta/@thetatasierra
नई टाटा सिएरा को कंपनी ने 7 ट्रिम्स में पेश किया है, जिनमें स्मार्ट प्लस, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, अकम्पलिस्ड और अकम्पलिस्ड प्लस शामिल हैं.
Photo: Screengrab
सिएरा 6 रंगों में आ रही है, जिसमें बेंगाल रफ रेड, अंडमान एडवेंचर येलो, कूर्ग क्लाउड सिल्वर, मुनार मिस्ट ग्रीन, प्योर ग्रे और पिस्टीन व्हाइट शामिल हैं.
Photo: ITG
सिएरा में 1.5 लीटर Kryojet टर्बो-डीजल इंजन, 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक नया 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है.
Photo: Screengrab
इंजन के अनुसार टाटा सिएरा में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.
Photo: Screengrab
यह एसयूवी फ्रंट-व्हील ड्राइव में आती है. लेकिन टाटा मोटर्स ने यह भी पुष्टि की है कि भविष्य में इसका ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन भी पेश किया जाएगा.
Photo: Screengrab
हाल ही में इंदौर के NATRAX ट्रैक पर इस एसयूवी ने 70 किमी प्रतिघंटा की औसत स्पीड से दौड़कर 29.9 किमी प्रतिलीटर के माइलेज का रिकॉर्ड बनाया है.
Photo: Screengrab
इसी ट्रैक पर टाटा सिएरा के पेट्रोल हाइपेरियन वेरिएंट में 222 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया था.
Photo: Screengrab