खरीदनी है नई कार तो कुछ दिन रुक जाइये! आ रही हैं ये 6 धमाकेदार कारें

15 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

नए कार खरीदारों के लिए अगले कुछ हफ्ते बहुत ही रोमांचक होने वाले हैं. बाजार में नए गाड़ियों की एक तगड़ी खेप आ रही है.

आ रही हैं नई कारें

Photo: Freepik

जिसमें मोस्ट अवेटेड कारें भी शामिल हैं, जिनका इंतजार सालों से किया जा रहा है. यदि आप भी नई कार की तलाश में हैं तो ठहर जाइये.

मोस्ट अवेटेड कारें शामिल

Photo: Freepik

बहुत मुमकिन है कि, आने वाले मॉडलों में से कोई एक आपकी बाइंग लिस्ट में शामिल हो जाए. आइये देखें अपकमिंग कार्स की एक लिस्ट- 

देखें आने वाली कारों की लिस्ट

Photo: Nissan.in

टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी सिएरा को आगामी 25 नवंबर को लॉन्च करेगी. पहले इसका ICE (पेट्रोल-डीजल) वर्जन पेश होगा, बाद में इलेक्ट्रिक मॉडल.

लॉन्च: 25 नवंबर

Photo: ITG

1. Tata Sierra

किआ 10 दिसंबर को सेल्टोस के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी. इसे बाद में भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा.

लॉन्च: 10 दिसंबर

Photo: thekoreancarblog.com

2. Kia Seltos

मारुति अगले महीने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को लॉन्च करेगी. इसमें 49 kWh और 61 kWh का बैटरी पैक मिलेगा. जो 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी.

लॉन्च: दिसंबर

Photo: Marutisuzuki.com

3. Maruti e Vitara

टाटा मोटर्स 9 दिसंबर को अपनी मशहूर एसयूवी हैरियर को पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगा. इसमें 1.5 लीटर टर्बो-जीडीआई इंजन मिलेगा.

लॉन्च: 9 दिसंबर

Photo: Cars.tatamotors.com

4. Tata Harrier

9 दिसंबर को ही टाटा सफारी को भी इसी पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. अब तक ये दोनों एसयूवी केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध थी.

लॉन्च: 9 दिसंबर

Photo: Cars.tatamotors.com

5. Tata Safari

महिंद्रा अपनी पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को 27 नवंबर को लॉन्च करेगा. उम्मीद है कि INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये एसयूवी 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी. 

लॉन्च: 27 नवंबर 

Photo: Cars.tatamotors.com

6. Mahindra XEV 9S