15 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
नए कार खरीदारों के लिए अगले कुछ हफ्ते बहुत ही रोमांचक होने वाले हैं. बाजार में नए गाड़ियों की एक तगड़ी खेप आ रही है.
Photo: Freepik
जिसमें मोस्ट अवेटेड कारें भी शामिल हैं, जिनका इंतजार सालों से किया जा रहा है. यदि आप भी नई कार की तलाश में हैं तो ठहर जाइये.
Photo: Freepik
बहुत मुमकिन है कि, आने वाले मॉडलों में से कोई एक आपकी बाइंग लिस्ट में शामिल हो जाए. आइये देखें अपकमिंग कार्स की एक लिस्ट-
Photo: Nissan.in
टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी सिएरा को आगामी 25 नवंबर को लॉन्च करेगी. पहले इसका ICE (पेट्रोल-डीजल) वर्जन पेश होगा, बाद में इलेक्ट्रिक मॉडल.
Photo: ITG
किआ 10 दिसंबर को सेल्टोस के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी. इसे बाद में भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा.
Photo: thekoreancarblog.com
मारुति अगले महीने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को लॉन्च करेगी. इसमें 49 kWh और 61 kWh का बैटरी पैक मिलेगा. जो 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी.
Photo: Marutisuzuki.com
टाटा मोटर्स 9 दिसंबर को अपनी मशहूर एसयूवी हैरियर को पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगा. इसमें 1.5 लीटर टर्बो-जीडीआई इंजन मिलेगा.
Photo: Cars.tatamotors.com
9 दिसंबर को ही टाटा सफारी को भी इसी पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. अब तक ये दोनों एसयूवी केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
महिंद्रा अपनी पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को 27 नवंबर को लॉन्च करेगा. उम्मीद है कि INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये एसयूवी 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी.
Photo: Cars.tatamotors.com