SIERRA की डिलीवरी शुरू! इस मंत्री के घर पहुंची स्टेट की पहली कार- VIDEO

20 January 2026

By: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई एसयूवी Tata Sierra को लॉन्च किया था. इस एसयूवी ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है.

Tata Sierra Launch

Photo: Screengrab

15 जनवरी से इसकी डिलीवरी आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है और अब यह दमदार एसयूवी देश के अलग-अलग हिस्सों में ग्राहकों तक पहुँच रही है.

सिएरा की डिलीवरी शुरू

Photo: Screengrab

केरल में टाटा सिएरा की पहली यूनिट ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के. बी. गणेश कुमार को सौंपी गई है. राज्य के प्रमुख टाटा डीलर श्री गोकुलम मोटर्स ने यह खास डिलीवरी की. 

केरल में पहली SIERRA

Photo: Screengrab

डीलरशिप द्वारा सोशल मीडिया पर बाकायदा इस डिलीवरी का वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें मंत्री द्वारा इस मशहूर एसयूवी की डिलीवरी ली जा रही है.

डीलरशिप ने शेयर किया वीडियो

Video: Insta/@gokulammotors

वीडियो में देखा जा सकता है कि, मंत्री अपने सरकारी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से गोकुलम ग्रैंड रिसॉर्ट पहुँचते नजर आते हैं.

इनोवा से पहुंचे मंत्री

Photo: Screengrab

डिलीवरी के दौरान अधिकारियों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. कागजी कार्रवाई पूरी हुई, केक काटा गया और फिर सिएरा की डिलीवरी हुई.

मंत्री ने काटा केक

Photo: Screengrab

इसके बाद गणेश कुमार खुद स्टीयरिंग संभालते हुए नई सिएरा को सड़क पर लेकर निकले. मंत्री गणेश कुमार ने कहा, डीलरशिप ने बिना किसी देरी के उन्हें समय पर कार डिलीवर की. 

मंत्री ने खुद की ड्राइव

Photo: Screengrab

टाटा सिएरा तीन इंजन ऑप्शन में आ रही है. इसमें 1.5 लीटर क्रायोजेट डीजल, नया 1.5 लीटर हाइपेरियन टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन शामिल हैं. 

कैसी है टाटा सिएरा

Photo: ITG

Tata Sierra की कीमत बेस मॉडल के लिए 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 21.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

कीमत है इतनी

Photo: ITG

Read Next