19 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Tata Sierra को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
Photo: Cars.tatamotors.com
आकर्षक लुक, दमदार इंजन और रेट्रो-मॉडर्न डिज़ाइन वाली इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Video: Cars.tatamotors.com
Tata Sierra ने लॉन्च होते ही धूम मचा रखी है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में ऐलान किया कि, एक दिन के भीतर ही सिएरा के 70,000 यूनिट्स बुक हो गए हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
तकरीबन 1.35 लाख से ज्यादा लोगों ने इस एसयूवी में दिलचस्पी की है. बुकिंग के ये आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि, टाटा सिएरा को लोग किस कदर पसंद कर रहे हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
Tata Sierra अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है और इस एसयूवी को बुक करने वाले लोगों को इसकी डिलीवरी का इंतज़ार है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा सिएरा की डिलीवरी आगामी 15 जनवरी से शुरू होगी. शुरुआती दौर में कंपनी ग्राहकों को कार सौंपेगी जिन्होंने हायर वेरिएंट की बुकिंग की है.
Photo: Screengrab
वेटिंग पीरियड वेरिएंट, कलर और शहर के आधार पर अलग-अलग हो सकता है, खासकर डिलीवरी के शुरुआती दिनों में जब डिमांड ज़्यादा है.
Photo: Screengrab
फिलहाल कंपनी की तरफ से सिएरा के वेटिंग पीरिएड के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
Photo: Screengrab
Tata Sierra को तीन इंजन ऑप्शन (1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल हाइपेरियन और 1.5 लीटर क्रायोटेक डीजल) में पेश किया गया है.
Photo: Screengrab
बीते दिनों टाटा सिएरा के हाइपेरियन पेट्रोल वेरिएंट ने इंदौर के Natrax ट्रैक पर 222 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़कर नया रिकॉर्ड बनाया था.
Photo: Screengrab
इसी ट्रैक पर सिएरा ने 70 किमी/घंटा की औसत रफ्तार से 29.9 किमी/लीटर का माइलेज भी रिकॉर्ड किया है.
Photo: Screengrab