11 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आगामी 25 नवंबर को अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी Tata Sierra को लॉन्च करने जा रही है.
Photo: X/@TataMotors_Cars
लॉन्च से पहले ही इस SUV ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है. कंपनी ने हाल ही में इसके कुछ तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है.
Photo: X/@TataMotors_Cars
90 के दशक में जलवा मचा चुकी टाटा सिएरा एक बार फिर से तहलका मचाने जा रही है. ख़ास बात ये है कि, कंपनी इसे बिल्कुल नए इंजन के साथ पेश करेगी.
Video: X/@TataMotors_Cars
कंपनी ने बिल्कुल नया 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन तैयार किया है, जो सबसे पहले Tata Sierra में पेश किया जाएगा.
Photo: X/@TataMotors_Cars
जहां ऑटो एक्सपो में डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन ने सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं यह नया नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन सेल्स के मामले गेमचेंजर साबित हो सकता है.
Photo: X/@TataMotors_Cars
Tata का यह नया 1.5-लीटर NA इंजन मूल रूप से उसी आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जिस पर इसका डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो इंजन बना है.
Photo: X/@TataMotors_Cars
यानी इसमें वही बोर स्पेसिंग, ब्लॉक और हेड दिया गया है. फर्क ये है कि इसमें टर्बोचार्जर और हाई-प्रेशर इंजेक्शन सिस्टम को हटाकर पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन सेटअप दिया गया है.
Photo: X/@TataMotors_Cars
यह बदलाव न सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट और कॉम्प्लेक्सिटी को कम करता है, बल्कि फ्यूल एफिशिएंसी में भी सुधार लाता है. यानी ज्यादा माइलेज का वादा.
Photo: X/@TataMotors_Cars
इस रणनीति का सबसे बड़ा फायदा Tata को प्राइसिंग में मिलेगा. Sierra के शुरुआती वेरिएंट्स को कंपनी ज्यादा किफायती दाम में लॉन्च कर सकेगी.
Photo: X/@TataMotors_Cars
जिससे यह SUV उन ग्राहकों तक पहुंचेगी जो परफॉर्मेंस से ज्यादा लोअर ओनरशिप कॉस्ट और माइलेज को प्राथमिकता देते हैं.
Video: Cars.tatamotors.com
बता दें कि, मिडसाइज SUV सेगमेंट में आज भी नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का दबदबा बना हुआ है.
Photo: Screengrab
Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों की लगभग 60 प्रतिशत बिक्री इन्हीं बेसिक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स से होती है.
Photo: Hyundai.com
टाटा ने भी इसी फार्मूले को अपनाया है. यानी एक किफायती और एफिशिएंट बेस इंजन. इसके साथ ग्राहकों को टर्बोचार्ज्ड हाई-पावर ऑप्शन भी मिलेगा.
Photo: X/@TataMotors_Cars
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार यह नया 1.5 लीटर इंजन लगभग 120 बीएचपी की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.
Photo: Screengrab