किसमें ट्रिपल स्क्रीन और सनरूफ! SIERRA का कौन सा मॉडल पैसा वसूल

8 December 2025

BY: Ashwin Satyadev

टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Tata Sierra को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था.

Tata Sierra

Photo: Cars.tatamotors.com

नब्बे के दशक में बवाल मचा चुकी अब ये एसयूवी एक बार फिर 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश की गई.

कीमत है इतनी

Photo: Cars.tatamotors.com

अब टाटा ने इसके लोअर और मिड वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है. तो आइये जानें आपके बज़ट में कौन सा वेरिएंट फीचर्स के हिसाब से बेस्ट होगा.

कौन सा वेरिएंट है बेस्ट

Photo: Cars.tatamotors.com

इस बेस वेरिएंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक ORVM, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, 10.16 सेमी डिजिटल स्क्रीन, सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत: 11.49 से 12.99 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Smart Plus

इसमें स्मार्ट प्लस के अलावा 26 सेमी का इंफोटेंमेंट टचस्क्रीन, 8 स्पीकर, रियर कैमरा, क्रूज कंट्रोल, TMPS, वॉयस कमांड, ड्राइव मोड्स और पैडल शिफ्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत: 12.99 से 15.99 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Pure

प्योर के अलावा इसमें पैनारोमिक सनरूफ, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, अलॉय व्हील, रियर डिफॉगर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर वाइपर मिलता है.

कीमत: 14.99 से 17.49 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Pure Plus

इसमें 360-डिग्री कैमरा, 17.78 सेमी डिजिटल क्लस्टर, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियर नॉब, रूफ रेल, LED फॉग लैंप, स्लाइड पार्सल ट्रे जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत: 15.29 से 16.79 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Adventure

एडवेंचर के अलावा इसमें FDD के साथ सुपरग्लाइड सस्पेंशन, 31.24 सेमी का इंफोटेंमेंट और 26 सेमी का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, टेरेन मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत: 15.99 से 18.49 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Adventure Plus

इस वेरिएंट की कीमतों की घोषणा नहीं की गई है. इसमें लेवल-2 ADAS के 13 फीचर, डॉल्बी एटमॉस, जेबीएल के 12 स्पीकर, कोलाइजन वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत: अभी ऐलान नहीं

Photo: Cars.tatamotors.com

Accomplished

इस वेरिएंट में ट्रिपल स्क्रीन, लेवल-2 ADAS के 22 फीचर, वेलकम-गुड बाय एनिमेशन, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड सीट, 73 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत: अभी ऐलान नहीं

Photo: Cars.tatamotors.com

Accomplished +

टाटा सिएरा के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, 20 सेफ्टी फीचर, हाइट एडजेस्टेबल सीट, LED डीआरएल, 45 वॉट यूएसबी, फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं. 

स्टैंडर्ड फीचर्स

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा सिएरा दो पेट्रोल इंजन (1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, रेवोट्रॉन और 1.5 लीटर हाइपेरियन) एक डीजल (1.5 लीटर क्रायोजेट) इंजन के साथ आती है.

इंजन ऑप्शन

Photo: Cars.tatamotors.com