11 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
नई Tata Sierra ने लॉन्च होते ही ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसकी चर्चा पूरे ऑटो इंडस्ट्री में हो रही है. मतलब इस एसयूवी ने पूरा मार्केट हिला दिया है.
Photo; Screengrab
आधुनिक तकनीक, दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स से लैस यह SUV अब अपने माइलेज के रिकॉर्ड की वजह से सुर्खियों में है.
Photo; Screengrab
टाटा ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में नई Sierra लॉन्च की है. बाजार में इसे 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.
Photo; ITG
लॉन्च के बाद से ही यह SUV पब्लिक फोरम्स पर जबरदस्त चर्चा बटोर रही है. Tata लगातार इस कार पर कई तरह के टेस्ट कर रही है.
Photo; Screengrab
ताज़ा जानकारी के अनुसार, Tata Sierra ने इंदौर स्थित NATRAX ट्रैक पर 29.9 kmpl का रिकॉर्ड माइलेज हासिल किया है.
Photo; Screengrab
यह टेस्ट 12 घंटे तक चला और इसी के साथ Sierra का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.
Photo; Screengrab
इस टेस्टिंग के दौरान एसयूवी को लगातार 12 घंटे तक 70 किमी/घंटा की स्पीड से चलाया गया. जहां सिएरा ने 800 किमी का सफर तय किया.
Photo; Screengrab
इस टेस्ट के लिए Tata का नया 1.5-लीटर Hyperion पेट्रोल इंजन वेरिएंट इस्तेमाल किया गया था. AT गियरबॉक्स के साथ आने वाला यह इंजन 160 hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क देता है.
Photo; Screengrab
इससे पहले इसी इंजन की मदद से Sierra ने कंट्रोल कंडिशंस में 222 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दर्ज की थी.
Photo; Screengrab