9 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Tata Sierra को लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये है.
BY: ITG
टाटा सिएरा दो पेट्रोल इंजन (1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, रेवोट्रॉन और 1.5 लीटर हाइपेरियन) एक डीजल (1.5 लीटर क्रायोजेट) इंजन के साथ आती है.
BY: ITG
Hyperion 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस Tata Sierra ने इंदौर के NATRAX प्रूविंग ट्रैक पर हाई-स्पीड टेस्ट के दौरान 222 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल की.
Video: Insta/@thetatasierra
यह स्पीड Sierra को अब तक की सबसे फास्टेस्ट टाटा एसयूवी बनाती है और इसे अपने सेगमेंट की सबसे क्विक एसयूवी में शामिल करती है.
Photo: Screengrab
हाइपेरियन टर्बो पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी की पावर और 255Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे बेहतर पावर डिलीवरी और स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए डिजाइन किया गया है.
Photo: Screengrab
नया Hyperion टर्बो पेट्रोल इंजन केवल टॉप वेरिएंट्स एडवेंचर प्लस, अकॉम्पलिस्ड और अकॉम्पलिस्ड प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है.
Photo: Screengrab
इन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बेस और मिड वेरिएंट्स में 1.5 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन मिलता है.
Photo: Screengrab
नई Tata Sierra अपने बोल्ड और बॉक्सी डिजाइन के कारण सड़क पर तुरंत ध्यान खींचती है. इसका अल्पाइन विंडो इसे एक यूनिक लुक देता है.
Video: Insta/@thetatasierra
Sierra की लंबाई 4,340 मिमी, चौड़ाई 1,841 मिमी और व्हीलबेस 2,730 मिमी है, जो इसे सेग्मेंट के कई एसयूवी से बड़ा बनाता है.
Photo: Screengrab
बेहतर व्हीलबेस के चलते इस एसयूवी में केबिन स्पेस भी खूब मिलता है. इसके अलावा 205 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 622 लीटर का बड़ा बूट इसे प्रैक्टिकल बनाते हैं.
Photo: Screengrab
यह टाटा की पहली एसयूवी है जिसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलता है, जिसमें दो 12.3-इंच टचस्क्रीन और एक 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं.
Video: Insta/@thetatasierra
इसमें लेवल 2 ADAS, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स और मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है.
Photo: Screengrab
इसके अलावा पैनोरामैक्स पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश डोर हैंडल्स और 19-इंच अलॉय व्हील्स इसे पूरी तरह प्रीमियम बनाते हैं.
Photo: Screengrab