SIERRA की सुनामी! एक दिन में 70,000 कारें बुक, 1.35 लाख लोगों को इंट्रेस्ट

18 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय कार  बाजार में टाटा सिएरा ने ऐसी वापसी की है, जिसने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है. 

सिएरा ने रचा इतिहास

Video: Insta/@thetatasierra

ऑर्डर बुक खुलते ही नई टाटा सिएरा को 70 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली है, जबकि करीब 1.35 लाख संभावित ग्राहकों ने इस एसयूवी में दिलचस्पी दिखाई है. 

70,000 कारें बुक

Video: Insta/@thetatasierra

Tata Sierra की बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है. कंपनी का कहना है कि, पहले दिन ही इस एसयूवी के बुकिंग के आंकड़ों ने इसकी सफलता की कहानी लिखनी शुरू कर दी है.

आंकड़े देते सफलता के संकेत

Video: Screengrab

टाटा मोटर्स के मुताबिक सिएरा को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के पीछे इसका नॉस्टैल्जिया से जुड़ा डिजाइन, आधुनिक फीचर्स और पावरट्रेन विकल्प हैं. 

नॉस्टैल्जिया और मॉडर्न टेक

Photo: Screengrab

कंपनी ने इसे इस तरह तैयार किया है कि यह पुराने सिएरा प्रेमियों की यादों को भी छुए और नए जमाने के ग्राहकों की उम्मीदों पर भी खरा उतरे.

बेजोड़ मेल

Photo: Insta/@thetatasierra

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की यह प्रतिक्रिया सिएरा की विरासत को मजबूत करती है. 

क्या कहती है कंपनी

Photo: ITG

विवेक के अनुसार नई सिएरा को ज्यादा स्पेस, बेहतर कंफर्ट, एडवांस सेफ्टी और रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है.

बेहतर कंफर्ट, एडवांस सेफ्टी

Photo: ITG

नई टाटा सिएरा को 25 नवंबर को लॉन्च किया गया था. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.29 लाख रुपये तक जाती है.

कीमत है इतनी

Photo: ITG

टाटा सिएरा की डिलीवरी 15 जनवरी से शुरू होने वाली है और कंपनी मजबूत मांग को देखते हुए प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी में है.

कब होगी डिलीवरी

Photo: ITG

टाटा सिएरा 3 इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें 1.5 लीटर डीजल, 1.5 लीटर हाइपेरियन टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं.

इंजन ऑप्शन

Video: Screengrab

हाल ही में टाटा सिएरा के हाइपेरियन वेरिएंट ने इंदौर के Natrax ट्रैक पर टेस्टिंग के दौरान 222 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से सबको चौंका दिया था.

222 किमी प्रति/घंटा की स्पीड

Video: Screengrab

इसी ट्रैक पर टाटा सिएरा ने 70 किमी/घंटा की औसत स्पीड से चलते हुए 29.9 किमी/लीटर का माइलेज भी रिकॉर्ड किया है.

29.9 किमी का माइलेज

Video: Insta/@thetatasierra

सिएरा का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टोयोटा हाइराइडर, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट जैसी कारों से है.

मुकाबला भी है दमदार

Photo: Screengrab

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टाटा सिएरा की सुनामी में ये प्रतिस्पर्धी मॉडल कितना बेहतर परफॉर्म कर पाते हैं. सबसे बड़ी टक्कर हुंडई क्रेटा को मिलने वाली है.

क्रेटा को बड़ी टक्कर

Photo: Hyundai.com