17 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स आगामी 25 नवंबर को घरेलू बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी Tata Sierra को लॉन्च करने जा रही है.
Photo; ITG
लॉन्च से पहले कंपनी ने इस एसयूवी को शोकेस किया है. इस एसयूवी में कई शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं तो इसे यूनिक बनाते हैं.
Photo; ITG
तो आइये देखें नई टाटा सिएरा के वो 10 शानदार फीचर्स. जो इसे सचमुच यूनिक बनाते हैं.
Photo; ITG
टाटा सिएरा के केबिन में तीन बड़े 12.3-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं. एक ड्राइवर के लिए, एक इंफोटेनमेंट के लिए, और एक पैसेंजर-साइड स्क्रीन के तौर पर इस्तेमाल होगा.
Photo; ITG
नई सिएरा में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स हैं. जैसे लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़, और ऑटो ब्रेकिंग आदि, जिससे ड्राइविंग और ज्यादा सुरक्षित बनती है.
Photo; ITG
एसयूवी के ऊपर की ओर एक बड़ा पैनोरमिक ग्लास रूफ होगा, जो केबिन को खुलापन और लक्जरी का अहसास देगा.
Photo; ITG
कार की पार्किंग और मैन्युवरिंग को आसान बनाने के लिए 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं.
Photo; ITG
आगे की सीटें वेंटिलेटेड होंगी. लंबे सफर में आरामदायक बनाए रखने के लिए यह फीचर बहुत उपयोगी साबित होगा.
Photo; ITG
Tata Sierra में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक टेलगेट दिया है. जो इसे सेग्मेंट में मौजूदा बाकी प्रतिद्वंदियों के बराबर खड़ा करता है. मारुति विक्टोरिस में भी यह फीचर है.
Photo; ITG
केबिन में वायरलेस फोन चार्जिंग पैड और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है. जिससे अंदर का माहौल और स्टाइलिश और प्रीमियम लगेगा.
Photo; ITG
इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स होंगे.
Photo; ITG
टाटा ने सिएरा में सेग्मेंट में पहली बार अगली सीट में अंडर थाई सपोर्ट दिया है. जिसे मैनुअल बाहर निकाला जा सकता है. लंबी दूरी यात्रा आरामदायक होगी.
Photo; ITG
टाटा सिएरा में कंपनी ने जेबीएल के 12 स्पीकरों वाला सराउंड साउंड सिस्टम दिया है. जो Dolby Atmos के साथ आता है.
Photo; ITG