ट्रिपल-स्क्रीन, थाई सपोर्ट और धांसू सेफ्टी! Sierra के 10 कमाल फीचर्स

17 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स आगामी 25 नवंबर को घरेलू बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी Tata Sierra को लॉन्च करने जा रही है.

Tata Sierra Launch

Photo; ITG

लॉन्च से पहले कंपनी ने इस एसयूवी को शोकेस किया है. इस एसयूवी में कई शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं तो इसे यूनिक बनाते हैं.

कंपनी ने किया पेश

Photo; ITG

तो आइये देखें नई टाटा सिएरा के वो 10 शानदार फीचर्स. जो इसे सचमुच यूनिक बनाते हैं. 

देखें बेस्ट फीचर्स

Photo; ITG

टाटा सिएरा के केबिन में तीन बड़े 12.3-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं. एक ड्राइवर के लिए, एक इंफोटेनमेंट के लिए, और एक पैसेंजर-साइड स्क्रीन के तौर पर इस्तेमाल होगा. 

1. ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप

Photo; ITG

नई सिएरा में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स हैं. जैसे लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़, और ऑटो ब्रेकिंग आदि, जिससे ड्राइविंग और ज्यादा सुरक्षित बनती है.

2. लेवल-2 ADAS

Photo; ITG

एसयूवी के ऊपर की ओर एक बड़ा पैनोरमिक ग्लास रूफ होगा, जो केबिन को खुलापन और लक्जरी का अहसास देगा. 

3. पैनोरमिक सनरूफ

Photo; ITG

कार की पार्किंग और मैन्युवरिंग को आसान बनाने के लिए 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं.

4. सेंसर और 360-डिग्री कैमरा

Photo; ITG

आगे की सीटें वेंटिलेटेड होंगी. लंबे सफर में आरामदायक बनाए रखने के लिए यह फीचर बहुत उपयोगी साबित होगा.

5. कंफर्ट-ओरिएंटेड सीटिंग

Photo; ITG

Tata Sierra में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक टेलगेट दिया है. जो इसे सेग्मेंट में मौजूदा बाकी प्रतिद्वंदियों के बराबर खड़ा करता है. मारुति विक्टोरिस में भी यह फीचर है.

6. इलेक्ट्रॉनिक टेलगेट

Photo; ITG

केबिन में वायरलेस फोन चार्जिंग पैड और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है. जिससे अंदर का माहौल और स्टाइलिश और प्रीमियम लगेगा.

7. चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग

Photo; ITG

इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स होंगे.

8. सेफ्टी फीचर्स

Photo; ITG

टाटा ने सिएरा में सेग्मेंट में पहली बार अगली सीट में अंडर थाई सपोर्ट दिया है. जिसे मैनुअल बाहर निकाला जा सकता है. लंबी दूरी यात्रा आरामदायक होगी.

9. अंडर थाई सपोर्ट

Photo; ITG

टाटा सिएरा में कंपनी ने जेबीएल के 12 स्पीकरों वाला सराउंड साउंड सिस्टम दिया है. जो Dolby Atmos के साथ आता है. 

10. 12 स्पीकर

Photo; ITG