21 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
नवंबर तकरीबन खत्म होने को है. साल के जाते-जाते कई वाहन निर्माता कंपनियों ने तगड़ी तैयारी कर रखी है.
Photo: Nissan.in
इस महीने के आखिरी सप्ताह से लेकर दिसंबर के बीच 5 नई स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स की एंटी होने जा रही है.
Photo: Nissan.in
इनमें से कुछ ऐसी कारें भी शामिल हैं, जिनका इंतजार सालों से किया जा रहा है. तो आइये जानें कब ये कारें लॉन्च होंगी.
Photo: Freepik.in
नब्बे के दशक में मशहूर टाटा सिएरा दशकों बाद वापसी कर रही है. इसे पहले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और बाद में इसका EV वर्जन आएगा.
Photo: ITG
मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी.
Photo: Nexaexperience.com
महिंद्रा इस महीने के आखिर में अपनी 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है. ये नई कार भी कंपनी के INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.
Photo: Screengrab
टाटा मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी हैरियर के पेट्रोल वर्जन को पेश करने जा रही है. अब तक ये एसयूवी डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसी दिन टाटा सफारी का पेट्रोल मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों एसयूवी में कंपनी 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइपेरियन इंजन इस्तेमाल करेगी.
Photo: Cars.tatamotors.com