टाटा की लीजेंड... मारुति की EV! नए साल से पहले आ रही हैं ये 5 धांसू कारें

21 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

नवंबर तकरीबन खत्म होने को है. साल के जाते-जाते कई वाहन निर्माता कंपनियों ने तगड़ी तैयारी कर रखी है. 

कार कंपनियों की तैयारी

Photo: Nissan.in

इस महीने के आखिरी सप्ताह से लेकर दिसंबर के बीच 5 नई स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स की एंटी होने जा रही है. 

शानदार होंगे आने वाले हफ्ते

Photo: Nissan.in

इनमें से कुछ ऐसी कारें भी शामिल हैं, जिनका इंतजार सालों से किया जा रहा है. तो आइये जानें कब ये कारें लॉन्च होंगी.

आने वाली हैं ये कारें

Photo: Freepik.in

नब्बे के दशक में मशहूर टाटा सिएरा दशकों बाद वापसी कर रही है. इसे पहले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और बाद में इसका EV वर्जन आएगा.

लॉन्च: 25 नवंबर

Photo: ITG

Tata Sierra

मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी.

लॉन्च: 2 दिसंबर

Photo: Nexaexperience.com

Maruti e Vitara

महिंद्रा इस महीने के आखिर में अपनी 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है. ये नई कार भी कंपनी के INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.

लॉन्च: 26 नवंबर

Photo: Screengrab

Mahindra XEV 9s

टाटा मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी हैरियर के पेट्रोल वर्जन को पेश करने जा रही है. अब तक ये एसयूवी डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध थी. 

लॉन्च- 9 दिसंबर

Photo: Cars.tatamotors.com

Tata Harrier 

इसी दिन टाटा सफारी का पेट्रोल मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों एसयूवी में कंपनी 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइपेरियन इंजन इस्तेमाल करेगी. 

लॉन्च- 9 दिसंबर

Photo: Cars.tatamotors.com

Tata Safari