बेस मॉडल में भी कमाल फीचर्स! 11.49 लाख की SIERRA में क्या मिलेगा

28 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने लगभग 22 साल बाद अपने आइकॉनिक मॉडल ‘सिएरा’ को फिर से लॉन्च किया है. लेकिन इस बार ये एसयूवी बिल्कुल नए अवतार में पेश की गई है.

Tata Sierra Launch

Photo: ITG

बॉक्सी डिज़ाइन, मॉडर्न स्टाइलिंग और प्रीमियम फीचर्स के साथ यह SUV मिड-साइज सेग्मेंट बाकियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरेगी.

दूसरों के लिए चुनौती

Photo: ITG

11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली टाटा सिएरा सीधे तौर पर होंडा एलिवेट, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति विटारा जैसी कारों को टक्कर देती है.

कीमत है इतनी

Photo: ITG

Tata Sierra कुल 7 पर्सोना या ट्रिम्स में उपलब्ध है. जिसमें स्मार्ट+, प्योर, प्योर+, एडवेंचर, एडवेंचर+, अकोम्प्लिशड और अकोम्प्लिशड+ शामिल हैं.

7 वेरिएंट में आती है सिएरा

Photo: ITG

ये एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल दोनों पावरट्रेन में आती है. बेस इंजन 1.5 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल है जो 106hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: Cars.tatamotors.com

इसके बेस वेरिएंट (Smart+) में भी कमाल के फीचर्स मिलते हैं. जिसकी शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये है.

बेस वेरिएंट के फीचर्स

Photo: Cars.tatamotors.com

नई टाटा सिएरा के बेस वेरिएंट में लाइट सेबर LED डीआरएल और टेल-लाइट्स, फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं.

LED लाइटिंग

Photo: Cars.tatamotors.com

इसमें फ्लश डोर हैंडल्स वेलकम लाइट्स के साथ दिए गए हैं और 17-इंच स्टील व्हील्स इसे दमदार अपील देते हैं. 

17 इंच के व्हील

Photo: Cars.tatamotors.com

केबिन में टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs मिलते हैं. 

केबिन के फीचर्स

Photo: Cars.tatamotors.com

स्टीयरिंग व्हील इल्यूमिनेटेड है और फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट स्टोरेज के साथ आता है. रियर विंडो शेड, ड्राइवर और को-ड्राइवर वैनिटी मिरर्स इसे और ख़ास बनाते हैं.

इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग

Photo: Cars.tatamotors.com

मैनुअल AC, रियर AC वेंट्स, टाइप-ए और 45W टाइप-सी USB पोर्ट्स (सिर्फ फ्रंट में) और बूट में 12V पावर आउटलेट जैसी सुविधाएं इसकी प्रैक्टिकैलिटी बढ़ाती हैं. 

नैनुअल AC और चार्जिंग पोर्ट्स

Photo: Cars.tatamotors.com

सेफ्टी के लिए ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डिजिटल 4-इंच MID, ऑटोमैटिक स्टॉप-स्टार्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, सेंट्रल लॉकिंग मिलते हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: Cars.tatamotors.com

इसके अलावा स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक्स, रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड असिस्ट दिए गए हैं.

6 एयरबैग

Photo: Cars.tatamotors.com