कैसी है वो SUV जो विश्वविजेता बेटियों को मिलेगी, देखें केबिन का नजारा

7 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया है, जिसका सालों से इंतज़ार था. गेंद और बल्ले से कमाल करती इंडियन वूमेंस क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया है. 

भारत ने जीता वर्ल्ड कप

Photo: PTI

अब ऐसे में इस ऐतिहासिक जीत का जश्न भी बनता है. जिसे पूरा देश अपने-अपने अंदाज में अलग ढंग से मना रहा है.

हर तरफ जश्न का माहौल

Photo: PTI

इसी जीत को सेलिब्रेट करने और महिला खिलाड़ियों के जज़्बे को सम्मानित करने के लिए टाटा मोटर्स ने एक अनोखा कदम उठाया है. 

Tata का अनोखा कदम

Photo: PTI

टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि, वो अपनी आने वाली नई एसयूवी Tata Sierra के फर्स्ट बैच को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तोहफे में देगा.

Tata गिफ्ट करेगा Sierra

Photo: ITG

कंपनी का कहना है कि, विश्वविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को टाटा सिएरा का टॉप मॉडल गिफ्ट किया जाएगा.

पूरी टीम को मिलेगा टॉप मॉडल

Photo: ITG

बता दें कि, टाटा मोटर्स आगामी 25 नवंबर को अपनी इस नई एसयूवी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करने जा रहा है. 

25 नवंबर को लॉन्च

Video: Insta/@tatamotorscars

तो आइये देखें कि, आखिर विश्वविजेता बेटियों को तोहफे में मिलने वाली ये एसयूवी कैसी होगी. 

कैसी है नई Tata Sierra

Photo: ITG

Tata Sierra नब्बे के दशक में काफी मशहूर रही है. यह वही एसयूवी थी जिसने देश को पहली बार 'लाइफस्टाइल व्हीकल' की झलक दिखाई थी. 

1991 में हुई थी लॉन्च

Photo: ITG

नई Sierra में स्कल्प्टेड बोनट, शार्प एंगल लाइन्स, और ब्लैक्ड-आउट ग्रिल पर उकेरा गया ‘SIERRA’ नेमप्लेट है. 

फ्रंट लुक

Photo: ITG

इसके साथ फ्रंट में कनेक्टेड LED लाइट बार, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और पुराने Sierra का मशहूर 'रैप-अराउंड ग्लास' इसे और ख़ास बनाता है.

रैप-अराउंड ग्लास

Photo: ITG

नई Sierra के केबिन में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट यूनिट और को-पैसेंजर डिस्प्ले शामिल है. 

ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप

Video: Insta/@tatamotorscars

SUV में लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस्ड कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे.

धांसू सेफ्टी फीचर्स

Photo: Screengrab

Sierra में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आएंगे.

इंजन ऑप्शन

Photo: Screengrab

पहले इसके ICE (पेट्रोल-डीजल) वर्जन को लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश करेगी. जो सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी.

इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा

Photo: ITG

लॉन्च से पहले Tata Sierra की कीमत के बारे में कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी. लेकिन इसकी कीमत 13.50 लाख से 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.

क्या होगी कीमत

Video: Insta/@tatamotorscars