22 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Tata Sierra को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
Photo: Screengrab
रेट्रो-मॉडर्न डिज़ाइन से सजी टाटा सिएरा ने बाजार में आते ही तहलका मचा दिया है. महज एक दिन में इसके 70,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक किए गए हैं.
Photo: Cars.tatamotrs.com
हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने वादे के मुताबिक विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम को Tata Sierra गिफ्ट की है.
Photo: insta/@thetatasierra
टाटा ने अपने बयान में कहा कि, विजेता टीम के सभी सदस्यों को अपने पसंद के अनुसार टाटा सिएरा मॉडल चुनने की आजादी है.
Photo: insta/@thetatasierra
इसके लिए टाटा मोटर्स ने एक भव्य आयोजन भी किया था. जिसके बाद इंडियन वूमेंस टीम की कुछ खिलाड़ियों ने Sierra को अपने पसंद का निक-नेम भी दिया है.
Photo: insta/@thetatasierra
टीम की कप्तान और अपने खेल से हर भारतीय का सपना पूरा करने वाली हरमनप्रीत कौर ने अपनी एसयूवी को 'SIERRA' ही नाम दिया.
Photo: Screengrab
वहीं ऑल-राउंडर स्नेह राना ने सिएरा को 'कमबैक-क्वीन' नाम दिया है. स्नेह ने कहा कि, मैं भी अपने कमबैक के लिए जानी जाती हूं और ये भी.
Photo: Screengrab
विकेट कीपर उमा छेत्री ने अपनी ग्रे टाटा सिएरा को बेहद ही यूनिक नाम 'सन शाइन' (Sun Shine) दिया है.
Photo: Screengrab
स्लो लेफ्ट-आर्म बॉलर एन. श्री चरणी ने टाटा सिएरा को 'राइडर' (Rider) निक-नेम दिया है.
Photo: Screengrab
राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर अरूंधती रेड्डी ने कहा कि, मैं इसे अपना इनिशियल 'ए. आर. 20' (AR 20) नाम देती हूं.
Photo: Screengrab
वहीं राइट हैंड बैटर हरलीन देओल ने कहा कि, उन्होंने मुनार मिस्ट कलर चुना है, इसलिए वो इसे मुन्नी (Munni) देती हैं.
Photo: Screengrab
बता दें कि, Tata Sierra को कंपनी ने 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. ये एसयूवी दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ आ रही है.
Photo: ITG
Video: insta/@thetatasierra