मुन्नी... क्वीन और राइडर! विश्विजेता बेटियों ने SIERRA को दिए 'निक-नेम'

22 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Tata Sierra को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.

Tata Sierra Launch

Photo: Screengrab

रेट्रो-मॉडर्न डिज़ाइन से सजी टाटा सिएरा ने बाजार में आते ही तहलका मचा दिया है. महज एक दिन में इसके 70,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक किए गए हैं.

बुकिंग ने मचाया बवाल

Photo: Cars.tatamotrs.com

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने वादे के मुताबिक विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम को Tata Sierra गिफ्ट की है. 

इंडियन वूमेंस टीम को सिएरा

Photo: insta/@thetatasierra

टाटा ने अपने बयान में कहा कि, विजेता टीम के सभी सदस्यों को अपने पसंद के अनुसार टाटा सिएरा मॉडल चुनने की आजादी है. 

सभी को मिली पसंद की SUV

Photo: insta/@thetatasierra

इसके लिए टाटा मोटर्स ने एक भव्य आयोजन भी किया था. जिसके बाद इंडियन वूमेंस टीम की कुछ खिलाड़ियों ने Sierra को अपने पसंद का निक-नेम भी दिया है.

खिलाड़ियों ने दिया निक-नेम

Photo: insta/@thetatasierra

टीम की कप्तान और अपने खेल से हर भारतीय का सपना पूरा करने वाली हरमनप्रीत कौर ने अपनी एसयूवी को 'SIERRA' ही नाम दिया.

हरमनप्रीत ने दिया ये नाम

Photo: Screengrab

वहीं ऑल-राउंडर स्नेह राना ने सिएरा को 'कमबैक-क्वीन' नाम दिया है. स्नेह ने कहा कि, मैं भी अपने कमबैक के लिए जानी जाती हूं और ये भी.

स्नेह राना की कमबैक-क्वीन

Photo: Screengrab

विकेट कीपर उमा छेत्री ने अपनी ग्रे टाटा सिएरा को बेहद ही यूनिक नाम 'सन शाइन' (Sun Shine) दिया है.

उमा छेत्री की सन-शाइन

Photo: Screengrab

स्लो लेफ्ट-आर्म बॉलर एन. श्री चरणी ने टाटा सिएरा को 'राइडर' (Rider) निक-नेम दिया है.

श्री चरणी की राइडर

Photo: Screengrab

राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर अरूंधती रेड्डी ने कहा कि, मैं इसे अपना इनिशियल 'ए. आर. 20' (AR 20) नाम देती हूं.

अरूंधती ने दिया इनिशियल

Photo: Screengrab

वहीं राइट हैंड बैटर हरलीन देओल ने कहा कि, उन्होंने मुनार मिस्ट कलर चुना है, इसलिए वो इसे मुन्नी (Munni) देती हैं.

हरलीन ने दिया यूनिक नाम

Photo: Screengrab

बता दें कि, Tata Sierra को कंपनी ने 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. ये एसयूवी दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ आ रही है. 

कीमत है इतनी

Photo: ITG

यहां देखें वीडियो

Video: insta/@thetatasierra