scorecardresearch
 
Advertisement

संजय कपूर | कारोबारी

संजय कपूर | कारोबारी

संजय कपूर | कारोबारी

संजय कपूर (Sunjay Kapur) ऑटो कंपोनेंट निर्माता सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. 12 जून, 2025 को 53 वर्ष की आयु में इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान उनका निधन हो गया. शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि दिल का दौरा पड़ने से हुई. बाद में, कुछ रिपोर्टों ने दावा किया कि दिल का दौरा मधुमक्खी के डंक से हुई एक दुर्घटना के कारण हुआ था.

संजय कपूर का अंतिम संस्कार19 जून को दिल्ली में हुआ जिसमें उनकी एक्स वाइफ अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी शामिल हुईं.

करिश्मा कपूर और उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर से उनके दो बच्चे- एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है. 2014 में, करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी. 2016 में तलाक फाइनल हो गया.  

संजय कपूर का जन्म जून 1971 में मिशिगन, यूएसए में हुआ था. उनका परिवार मूल रूप से दिल्ली से था. उनहोंने दून स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा ग्रहण की, फिर University of Buckingham से व्यवसाय में स्नातक किया, बाद में Harvard और MIT से प्रफेशनल डिग्री हासिल की.

संजय ने कुल तीन शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी फैशन डिजाइनर Nandita Mahtani (1996–2000). करिश्मा कपूर उनकी दूसरी पत्नी थीं और तीसरी पत्नी मॉडल‑अभिनेत्री प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) (2017 से) थी. इनका एक पुत्र Azarias है और उन्होंने एक बेटी दोग भी लिया था.

संजय कपूर की सोना कॉमस्टार कंपनी की स्थापना 1997 में उनके दिवंगत पिता सुरिंदर कपूर ने की थी, जो भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग में अग्रणी थे. 2015 में अपने पिता की मृत्यु के बाद संजय ने प्रबंध निदेशक का पद संभाला. सोना कॉमस्टार की भारत, चीन, मैक्सिको, सर्बिया और अमेरिका में नौ फैक्ट्रियां हैं. यह इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए पुर्जे सप्लाई करती है.

 

 

और पढ़ें

संजय कपूर | कारोबारी न्यूज़

Advertisement
Advertisement