scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

क्रिसमस के मौके पर करिश्मा के बच्चों ने किया पिता को याद, बॉलीवुड ने ऐसे मनाया जश्न

Tamannah bhatia celebrates christmas
  • 1/10

आज क्रिसमस के त्योहार को बॉलीवुड के सितारों ने बड़ी धूम धाम से सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उनके जश्न की तस्वीरें छाई रहीं. करिश्मा कपूर के बच्चों से लेकर तमन्ना भाटिया ने क्रिसमस खास तरीके से मनाया.

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

Karisma kapoor kids celebrated christmas
  • 2/10

करीना कपूर ने अपनी बहन करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान का फोटो शेयर किया, जिसमें वो 'ऑरियस पोलो' की जर्सी पहने नजर आए. वो जर्सी उनके दिवंगत पिता संजय कपूर की टीम की है. करिश्मा के बच्चों ने क्रिसमस के मौके अपने पिता को याद किया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

Ranbir Kapoor with family
  • 3/10

रणबीर कपूर ने भी अपने पूरे परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. उनकी बहन रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने भाई रणबीर, बेटी समायरा, भाभी आलिया और मां नीतू कपूर संग दिखींं.

Photo: Instagram @riddhimakapoorsahniofficial

Advertisement
Shilpa shetty with husband and kids
  • 4/10

शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया. एक्ट्रेस के पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी. उनकी परफेक्ट फैमिली फोटो पर फैंस काफी खुश हुए.

Photo: Instagram @theshilpashetty

Kartik aaryan ananya panday
  • 5/10

क्रिसमस के मौके पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने गुरुद्वारे श्री बंगला साहेब से अपनी तस्वीर शेयर की. उनकी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' आज त्योहार के दिन रिलीज हुई है. ऐसे में दोनों एक्टर्स अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे.

Photo: Instagram @kartikaaryan 

Alia bhatt celebrates christmas
  • 6/10

आलिया भट्ट ने भी अपनी मां सोनी राजदान और बहन शहीन भट्ट के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

Photo: Instagram @aliaabhatt

Alia bhatt celebrates christmas
  • 7/10

उन्होंने कई सारी पोस्ट शेयर की जिसमें वो अपने पति रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक होती नजर आईं.

Photo: Instagram @aliaabhatt

Esha deol celebrates christmas
  • 8/10

ईशा देओल ने भी क्रिसमस के मौके पर अपना खास वीडियो शेयर किया. इसमें वो क्रिसमस थीम सांता कैप और ग्रीन टॉप में नजर आईं. उनका वीडियो भी काफी वायरल रहा. 

Photo: Instagram @iameshadeol

Rekha look viral during christmas
  • 9/10

क्रिसमस के मौके पर लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा का भी नया लुक सुर्खियों में रहा. सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर रेखा की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो लाल वेलवेट साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं.

Photo: Instagram @manishmalhotra05

Advertisement
Katrina kaif celebrates christmas
  • 10/10

कटरीना कैफ ने अपने बेटे के जन्म के बाद पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें वो अपने पति विक्की कौशल, देवर सनी और भाई के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करती नजर आईं. इस फोटो में कटरीना का 'मॉम ग्लो' साफ झलकता दिखाई दिया.

Photo: Instagram @katrinakaif

Advertisement
Advertisement