scorecardresearch
 
Advertisement

अशनूर कौर

अशनूर कौर

अशनूर कौर

अशनूर कौर (AShnoor Kaur) एक अभिनेत्री हैं. वे मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन में अभिनय करती हैं. उन्होंने 2009 में 'झांसी की रानी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्हें एक इंडियन टेली अवॉर्ड मिल चुका है और साथ ही दो बार आईटीए अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन भी मिला है. अशनूर कौर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं.

वे 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' में नविका व्यास भटनागर, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा सिंघानिया, 'पटियाला बेब्स' में मिनी बीता और 'सुमन इंदौरी' में सुमन शर्मा मित्तल के किरदारों के लिए जानी जाती हैं.

कौर का जन्म 3 मई 2004 को हुआ. 2019 में कौर ने कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 93% अंक हासिल किए और 2021 में कक्षा 12वीं में 94% अंक प्राप्त किए.

कौर ने पांच वर्ष की आयु में अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं' में छोटी मायरा कपूर का रोल किया, 'सीआईडी' में नजर आईं और पौराणिक शो 'देवों के देव...महादेव' में अशोकसुंदरी की भूमिका निभाई. कौर ने 'महाभारत' में दुशाला और 'पृथ्वी वल्लभ' में राजकुमारी विलास का किरदार निभाया.

अशनूर कौर अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमरजियां' में तापसी पन्नू की बहन के किरदार में भी नजर आईं.

और पढ़ें

अशनूर कौर न्यूज़

Advertisement
Advertisement