सलमान ने स्वैग से की एंट्री, फरहाना भट्ट के धांसू डांस ने लूटी महफिल, बिग बॉस पार्टी में क्या हुआ?

13 DEC 2025

Photo: Yogen Shah

बिग बॉस 19 खत्म हो चुका है. गौरव खन्ना शो के विनर का खिताब जीत चुके हैं. मगर शो में शामिल हुए सेलेब्स अभी भी जश्न में डूबे हुए हैं. 

बीबी पार्टी में छाईं फरहाना

Photo: Yogen Shah

बीती रात बिग बॉस की सक्सेस पार्टी हुई, जिसमें बीबी 19 के सभी खिलाड़ी शामिल हुए. उन्होंने अपनी मौजूदगी से पार्टी में चार-चांद लगा दिए.

Photo: Yogen Shah

बिग बॉस की सक्सेस पार्टी में सलमान खान भी खास अंदाज में पहुंचे. सलमान ने स्वैग से एंट्री की. टी-शर्ट और जींस में उनका कैजुअल लुक देखने लायक था. 

Photo: Yogen Shah

पार्टी के कई इनसाइड वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बिग बॉस की सक्सेस पार्टी में फरहाना भट्ट 'हंगामा' सॉन्ग पर मस्ती में फुल जोश में झूमती हुई नजर आ रही हैं. 

Video: Instagram @mj.vishal

फरहाना का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीबी 19 की सक्सेस पार्टी की पूरी लाइमलाइट फरहाना भट्ट ने लूट ली है. 

Photo: Yogen Shah

पार्टी में अभिषेक, अशनूर, आवेज, नगमा, मृदुल भी एक साथ मस्ती में झूमते दिखाई दिए. सभी ने पार्टी ने खूब धूम मचाई. 

Video: Instagram @mj.vishal

अभिषेक बजाज और अशनूर भी एक साथ थिरकते नजर आए. दोनों पार्टी में भी साथ में एन्जॉय करते दिखे. 

Video: Instagram @mj.vishal

सोशल मीडिया पर बिग बॉस पार्टी के इनसाइड वीडियोज छाए हुए हैं. बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स का रीयूनियन देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. 

Photo: Yogen Shah