30 NOV 2025
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने ग्रैंड फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते दूर है. उससे पहले अशनूर कौर घर से बाहर हो गई हैं.
Photo: X/Jiohotstar
उनकी एक गलती उनपर भारी पड़ गई क्योंकि उन्होंने एक टास्क के दौरान तान्या मित्तल को लकड़ी के तख्ते से मारा था.
Photo: X/Jiohotstar
हालांकि उन्होंने कहा कि यह काम अनजाने में हुआ था, लेकिन सलमान खान ने इसे एक बड़ा रूल वायलेशन बताया और उन्हें घर से निकाल दिया.
Photo: X/Jiohotstar
अब एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर खान अशनूर के सपोर्ट में सामने आई हैं और शो के दोगलेपन पर खुलकर लिखा.
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
सुम्बुल ने इंस्टाग्राम पर कुनिका सदानंद की एक फोटो शेयर की. जिसमें वह अशनूर का हाथ पकड़कर उसे रोक रही हैं और लिखा, 'क्या यह बल का प्रयोग नहीं है? यह भी नियमों के खिलाफ है.'
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
उन्होंने आगे कहा, 'बिग बॉस के नियम तो बस एक बहाना हैं. वरना, अर्चना को भी शो में वापस लाया गया था.
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
'तान्या ने भी किसी को लात मारी थी और तान्या ने ही अशनूर को धक्का दिया था. क्या वे सब उस समय आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे थे?'
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
शो पर सवाल उठाते हुए सुम्बुल ने लिखा, 'इससे पहले कि कोई मुझ पर यह कहे कि मैं हिंसा का समर्थन कर रही हूं, ध्यान से सुन लो.
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
'अशनूर का एविक्शन सही होता अगर हर उस कंटेस्टेंट को एविक्ट कर दिया जाता जिसने कभी हाथ उठाया था. मैं यहां दोगलेपन की बात कर रही हूं. अचानक, से रूल्स इतने प्यारे हो गए.'
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer