21 की उम्र में खुद की कमाई से बनाया घर, लग्जरी देख चौंके यूजर्स, बोले- महल से कम नहीं...

31 DEC 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur

टीवी की फेमस एक्ट्रेस अशनूर कौर का घर किसी महल से कम नहीं है. उन्होंने सालों की कड़ी मेहनत के बाद खुद अपने पैसों से अपना आशियाना बनाया है. 

अशनूर का आशियाना

Photo: Screengrab

मुंबई के अपने इस लैविश घर की टूर कराते हुए 21 साल की अशनूर ने बताया कि उनका घर एकदम एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. 

Photo: Screengrab

अशनूर के घर के पर्दे तक एलेक्सा से कनेक्टेड हैं. उनके इशारे पर खुल-बंद हो सकते हैं. वहीं उंगली की टैप पर फ्रिज की बत्ती जल जाती है. 

Photo: Screengrab

फ्रिज को बिना खोले आप क्या लेना क्या नहीं देख सकते हैं, वहीं ड्रिंक के लिए क्यूब में बर्फ चाहिए या फ्लेक्स में, वो भी ले सकते हैं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

इसके अलावा उनके घर में म्यूजिक स्पीकर्स भी वॉल माउंटेड हैं. फोन या रिमोट उठाने की जरूरत नहीं है, दीवार पर एक स्वाइप से ही गाना बदल या फोन रिसीव कर सकते हैं. 

Photo: Screengrab

अशनूर के इस लैविश घर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि- एक्ट्रेस कैसे इतनी छुपी रुस्तम निकलीं. ये महल से कम नहीं है.

Photo: Screengrab

यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं कि इतनी छोटी सी उम्र में मुंबई में अपना खुद का घर लेना और वो भी इतनी लैविश सुविधाओं के साथ, फिर उसका बखान भी ना करना, काबिल-ए-तारीफ है. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

वहीं कुछ उन्हें बिग बॉस की कम्पेटिटर तान्या मित्तल से कम्पेयर करते हुए कह रहे हैं कि ये पैसों और दिल दोनों से तान्या से भी अमीर हैं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर 4 साल की उम्र से टीवी शोज में काम कर रही हैं. वो कई लीड शोज कर चुकी हैं. हाल ही में वो बिग बॉस रिएलिटी शो में नजर आई थीं.

Photo: Instagram @ashnoorkaur