बिग बॉस मेकर्स से खफा अशनूर, एडिटिंग में काटे गए सीन, बोलीं- मुझे बस अभिषेक के साथ...

5 Jan 2026

Photo: x/@ashnoorkaur03

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस पिछले महीने खत्म हुआ था. जिसमें गौरव खन्ना विनर बने थे. शो की कंटेस्टेंट अशनूर कौर ने अब शो पर बात की है.

अशनूर ने क्या कहा?

Photo: x/@ashnoorkaur03

एक्ट्रेस अशनूर कौर ने 'बिग बॉस 19' में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उनका दावा है कि घर के अंदर उनके कई जरूरी पल फाइनल एडिट में दिखाए ही नहीं गए.

Photo: x/@ashnoorkaur03

फरीदून शहरयार के साथ बातचीत में अशनूर ने बताया कि घर से बाहर आने के बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि उनकी कई लड़ाइयां और स्टैंड लेने वाले पल टीवी पर या लाइव फीड पर भी नहीं दिखाए गए.

Photo: x/@HotstarReality

अशनूर ने कहा, 'घर के अंदर मैंने जो बहुत सी चीजें की, उन्हें एडिट के दौरान काट दिया गया. जब मैं बाहर आई, और मैंने मां से पूछा कि 'ये दिखाया? मेरी ये लड़ाई दिखाई?' तो उन्होंने कहा, 'यह कब हुआ?'

Photo: x/@ashnoorkaur03

अशनूर ने कहा, 'असल में हुआ ये कि सिर्फ एक ट्रैक पकड़कर मुझे एक इंसान के साथ दिखाया जा रहा था, जबकि घर में अलग-अलग लोगों के साथ मेरा रिश्ता था- चाहे वो जीशान सर हों, बसीर, अमाल, सब.'

Photo: x/@ashnoorkaur03

एक्ट्रेस ने कहा, 'हां मैं यह बात समझती हूं कि 1 घंटे के एपिसोड में या 24 घंटे की लाइव स्ट्रीम में भी घर के अंदर बहुत कुछ हो रहा होता है. इसलिए मेकर्स के लिए भी सब कुछ दिखाना मुमकिन नहीं है.'

Photo: x/@HotstarReality

'लेकिन मेरे खिलाफ जो कहानी बनाई जा रही थी, कि शायद वह योगदान नहीं दे रही थी. ऐसा इसलिए था क्योंकि उसे दिखाया ही नहीं गया. अगर यह सोच बनाई जा रही है तो इसके पीछे एडिटिंग बहुत बड़ी भूमिका निभाती है.'

Photo: x/@HotstarReality

बता दें कि बिग बॉस 19 में अशनूर कौर ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले बाहर हुई थीं. टास्क के दौरान साथी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को मारने के बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया था.

Photo: x/@HotstarReality

Read Next