3 JAN 2025
Photo: Instagram @actorprabhas
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में धुरंधर का शोर रहा. सेलेब्स ने धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @akshaye_khanna_
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस रिलीज हो गई है. सनी-बॉबी देओल ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. पिता को याद कर वे इमोशनल हुए.
Photo: Yogen Shah
धुरंधर ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. 28 दिनों में मूवी का नेट इंडिया कलेक्शन 784 करोड़ हो गया है. जल्द ये 800 करोड़ क्लब में एंट्री करेगी.
Photo: Instagram @ranveersingh
जानकारी के मुताबिक, सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने धुरंधर में बलोच शब्द को म्यूट करने का आदेश दिया है. कुछ और डायलॉग्स और शब्दों को भी बदला गया है.
Photo: Screengrab
'किस किसको प्यार करूं 2' सिनेमाघरों में 9 जनवरी को दोबारा रिलीज होगी. प्रोड्यूसर का कहना है जनता के बीच फिल्म की डिमांड है. इस बार ये अच्छा बिजनेस करेगी.
Photo: Screengrab
प्रभास की फिल्म स्पिरिट का पहला लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसमें प्रभास घायल नजर आए. उनका इंटेंस लुक दिखा. तृप्ति डिमरी भी पोस्टर में स्टनिंग लगीं.
Photo: Instagram @actorprabhas
तारक मेहता शो के सेट से नए साल के जश्न की फोटो सामने आई है. इसमें दिलीप जोशी यानी जेठालाल का बदला लुक दिखा. फैंस ने उन्हें हैंडसम बताया है.
Photo: Social Media
अभिषेक मल्हान और जिया शंकर के सगाई करने की फेक न्यूज वायरल हुई. हालांकि बाद में दोनों ने इसे गलत बताया. अभिषेक ने ऐसी अफवाहें ना उड़ाने की अपील की.
Photo: Instagram @fukra_insaan/jiyaashankarofficial
अशनूर कौर का होम टूर वीडियो वायरल हो रहा है. 21 साल की एक्ट्रेस ने अपनी कमाई से आलीशान घर बनाया. घर में एडवांस टेक्नॉलजी देख फैंस के होश उड़ गए हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur