फुटबॉल की दुनिया की सबसे हॉट स्टार अलीशा लेहमन,अब फिर से इंग्लैंड में जर्सी पहनने आ गई हैं. 27 साल की स्विट्जरलैंड की यह स्टार, जिन्हें अक्सर दुनिया की सबसे सेक्सी फुटबॉलर कहा जाता है... ने लेस्टर सिटी विमेन के साथ दो साल छह महीने का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. (Instagram/Alisha Lehmann @alishalehmann)
हाल ही में इटली की टीम कोमो में खेल रही लेहमन ने इंग्लैंड लौटते ही इसे 'होमकमिंग' बताया. उनका कहना है, 'यह अनुभव अद्भुत है. लेस्टर एक शानदार क्लब है और महिला फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता है. मुझे यहां आकर बेहद खुशी हो रही है.' (Instagram/Alisha Lehmann @alishalehmann)
इतना ही नहीं, पिछले कुछ घंटों में अलीशा की पर्सनल लाइफ ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने अब ‘लव आइलैंड’ स्टार मोंटेल मैकेंजी को डेट करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर मोंटेल ने अलीशा को जन्मदिन की बधाई दी और रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. (Instagram/c @alishalehmann)
दोनों KSI के ‘Baller League’ में साथ काम कर चुके हैं- जहां अलीशा टीम मैनेज करती हैं और मोंटेल खेलते हैं. सूत्रों के मुताबिक, 'इनका रिश्ता तुरंत बन गया और धीरे-धीरे गंभीर हो गया. अलीशा अब मोंटेल को अपने Como अपार्टमेंट में वीकेंड गेटअवे के लिए बुलाती रही हैं. मोंटेल को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हो रहा.' Instagram @montelmckenzie)
पूर्व में अलीशा का रिश्ता ब्राजीलियन फुटबॉलर डगलस लुइज से था, लेकिन 2022 में ब्रेकअप हो गया. अब अलीशा के लिए यह नई शुरुआत है- इंग्लैंड में फुटबॉल का धमाका और दिल की धड़कनों का रोमांस. (Instagram/Alisha Lehmann @alishalehmann)