scorecardresearch
 
Advertisement

Britain में नया Coronavirus, Europe में Christmas पर भी सन्नाटा!

Britain में नया Coronavirus, Europe में Christmas पर भी सन्नाटा!

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रही है. वहीं रिकॉर्ड 10 महीने में इसके खात्मे के लिए वैक्सीन बन गई. वायरस ने नए रंग-ढंग दिखा दिए. उसने अपना रूप बदल लिया. ब्रिटेन को तेजी से बीमार कर रहे इस नए कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत है. क्या ब्रिटेन का नया कोरोना वायरस भारत में दाखिल हो चुका है? ये सवाल इस वजह से क्योंकि ब्रिटेन से भारत आए 20 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए. टेस्ट के नतीजों से जवाब मिलेगा कि ब्रिटेन का नया वायरस भारत में दाखिल हुआ है या नहीं? देखें विशेष, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement