scorecardresearch
 
Advertisement

Narendra Giri मौत केस में Yogi सरकार सख्त, जांच में जुटे ADG, IG समेत बड़े अधिकारी

Narendra Giri मौत केस में Yogi सरकार सख्त, जांच में जुटे ADG, IG समेत बड़े अधिकारी

अब से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी. उसके फौरन बाद उन्होंने कह दिया कि इस मामले में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि कोई दोषी बच नहीं पाएगा और सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. योगी ने कहा कि कल की घटना को लेकर पुलिस की एक टीम जांच कर रही है, एडीजी जोन, आईजी रेंज समेत अन्य अधिकारी मिलकर जांच में जुटे हैं. इस मामले में UP पुलिस ने नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि समेत 3 को हिरासत में लिया है. इस मामले में कई सवाल हैं, जिनका जवाब तलाशना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. देखिए ये एपिसोड.

Uttar Pradesh government is strict over the death case of President of the Akhil Bharatiya Akhara Parishad, Narendra Giri. CM Yogi Adityanath after paying last respects to Narendra Giri said that the culprit will not be spared. ADG Zone, IG Range and other officers are investigating the case, Yogi further added. Police have detained 3 people including Anand Giri related to the case. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement