scorecardresearch
 
Advertisement

नक्ष की दुल्हनिया की हुई मुंहदिखाई

नक्ष की दुल्हनिया की हुई मुंहदिखाई

स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के प्यारे भइया नक्ष की शादी फाइनली हो गई है और अब सिंघानिया हाउस में नई दुल्हनिया का स्वागत चल रहा है. कीर्ति शादी के लाल जोड़े में बहुत प्यारी लग रही हैं तो वहीं नायरा भी नीले लहंगे में काफी सुंदर लग रही हैं. कीर्ति के घर पहुंचते ही अब उसकी मुंहदिखाई की रस्म भी शुरू होने वाली है. वहीं नक्ष भी अपनी पत्नी को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. बता दें कि कार्तिक की दादी नायरा के उसके मायके जाने से नाराज हैं वो नहीं चाहती थीं कि नायरा अपने परिवारवालों के साथ जाए. लेकिन नायरा भी कम नहीं है वो दादी से अपनी बात मनवा कर ही दम लेती है और अपनी भाभी के स्वागत के लिए पहुंच जाती है सिंघानिया हाउस.

Advertisement
Advertisement