scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: अहंकार सबसे बड़ी बीमारी

मैं भाग्य हूं: अहंकार सबसे बड़ी बीमारी

मैं भाग्य हूं... मैं आपको अकसर ये बा समझाता हूं  अहंकार सबसे बड़ी बीमारी है. बीमारी इसलिए क्योंकि आपकी कला, आपका ज्ञान आपकी बुद्धि और आपकी शक्ति को भी नष्ट कर देता है. अहंकारी मनुष्य का कभी कल्याण नहीं होता. जो लोग अहंकार के वश में आ जाते हैं उनकी तरक्की को जंग लग जाती है सोचने समझने की ताकत भी क्षीण हो जाती है. इसलिए अहंकार को कभी अपने अंदर ना आने दें. मैं युगों-युगों से देखता रहा हूं कि अहंकार का फल बड़ा ही घातक होता है. अहंकार तो रावण का भी नहीं चला था. अहंकार ही था जिसने कंस को मौत की नींद सुला दिया. अहंकार भला किसका चला है. इसलिए अहंकार को कभी खुद पर हावी ना होने दें.

Today in Main Bhagya Hoon you will get to know that how on can reach to the reality of life after leaving their egoism. Also, know what stars have in store for you.

Advertisement
Advertisement