अब आपको होश उड़ा देने वाले स्टंट का वीडियो दिखाते हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. आप भी इस स्टंट का आनंद लीजिए, लेकिन इस दोहराने की गलती बिल्कुल ना करें. सांसें थाम लीजिए और इस खतरनाक स्टंट का एक-एक पल देखिए. हेलीकॉप्टर से आए इस शख्स ने जो किया, उसने सबके होश उड़ा दिए. खतरों का ये खिलाड़ी हेलीकॉप्टर एक ऊंची सी बिल्डिंग की छत पर पहुंचा और देखते ही देखते साइकिल के साथ छलांग लगा दी. इस स्टंट को देखकर एक पल को किसी भी सांस रुक जाए. हेलीकॉप्टर से कूदने के तुरंत बाद ये स्टंटबाज एक और छलांग लगाता है और साइकिल समेत हवा में कई फीट ऊपर उछल जाता है.