scorecardresearch
 
Advertisement

छठे दौर की बातचीत से पहले किसानों का भारत बंद!

छठे दौर की बातचीत से पहले किसानों का भारत बंद!

आज किसान आंदोलन के तेरह दिन हो चले हैं लेकिन किसान सडक से चले और सडक पर ही अटके हैं लेकिन उनके नाम पर विपक्षी दलों की गाडियां भरपूर रफ्तार में हैं. किसानों के भारत बंद की घडी 11 बजे से चालू होगी लेकिन उससे पहले ही तमाम सियासी दल बंद, जाम, रोक, आगजनी पर उतर आए हैं. उधर बंगाल में बीजेपी ने कानून व्य़वस्था के नाम पर बंद का ताला जड़ दिया है. किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत कल यानी 9 दिसंबर को होगी. देखें रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement