Funny Jokes in Hindi: लाइफ में भरपूर एंजॉय करना चाहते हैं तो खुश रहना, हंसना-बोलना बेहद जरूरी है. ऐसे में आपको जी भर के हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी.
1) एग्जाम में फेल होने पर गैंगस्टर के बेटे ने अपने पिता से कहा...
बेटा (रामू): एग्जाम में तीन घंटे तक मुझसे सवाल किए गए, पर मैंने एक का भी जवाब नहीं दिया.
2) सोनू: तुम्हारा भाई आजकल क्या कर रहा है ?
मोनू: एक दुकान खोली थी ,पर अब जेल में है.
सोनू: ऐसा क्यों ?
मोनू: उसने दुकान हथौड़े से खोली थी...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पत्नी: सुनो जी आजकल चोरियां बहुत होने लगी है, किसी ने हमारे दो तौलिए चुरा लिए हैं.
पति: कौन से तौलिए ?
पत्नी: अरे वही जो हम शिमला के होटल से उठा लाए थे...
4) कस्टमर: तुमने तो दाढ़ी के साथ-साथ मेरी खाल भी काट दी
नाई: चिंता मत कीजिए मैं आपसे दाढ़ी बनाने के ही पैसे लूंगा...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-