scorecardresearch
 
Advertisement

26/11 पर UPA की कमजोरी या सही फैसला? देखें क्या बोले पार्टी प्रवक्ता

26/11 पर UPA की कमजोरी या सही फैसला? देखें क्या बोले पार्टी प्रवक्ता

मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के बाद तत्कालीन सरकार द्वारा पाकिस्तान पर तत्काल कार्रवाई न करने के फैसले पर गंभीर बहस छिड़ गई है. एक वक्ता ने कहा कि "दबाव वो होता है जो आप सहें अगर आप दबाव न सहें. और आप वो करें जो आपको लगता है, देश के हित में है". शिवशंकर मेनन की किताब 'चॉइसेस इनसाइड: दी मेकिंग ऑफ इंडियास फॉरेन पॉलिसी' और मनीष तिवारी की किताब '10 फ्लैश पॉइंट्स, 20 इयर्स' में भी इस मुद्दे पर सवाल उठाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement