मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद अब पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. पीएम मोदी ने कहा कि '2001 में आए भीषण भूकंप से भी पहले गुजरात लंबे समय तक अकाल की स्थिति से जूझ रहा था.'
Prime Minister Modi's address emphasised the pivotal role of India's youth in shaping the nation's future, harnessing their energy and innovation for India's progress.