scorecardresearch
 

पश्तो भाषा, पाकिस्तानी पहनावा और इस्लामी कल्चर... जानें PAK पहुंची अंजू ने दो महीनों में क्या-क्या सीखा

अंजू को भारत से पाकिस्तान गए हुए दो महीने से ज्यादा हो गया है. इस दौरान उसने शादीशुदा होने के बावजूद प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. इस्लाम धर्म अपना लिया. अंजू ने बताया कि दो महीनों में उसने पाकिस्तान में क्या-क्या सीखा. चलिए जानते हैं विस्तार से...

Advertisement
X
अंजू और नसरुल्ला.
अंजू और नसरुल्ला.

जहां एक तरफ पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर हिंदू संस्कृति के रंग-ढंग में ढल गई है. तो वहीं, भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू भी पाकिस्तान का कल्चर अपना रही है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अंजू ने बताया कि उसने पुश्तो भाषा के कुछ शब्द सीख लिए हैं. वो इस भाषा को काफी हद तक समझ भी जाती है.

इसके अलावा अंजू ने बताया कि उसे पाकिस्तान का कल्चर काफी पसंद आया है. वह वहां का पहनावा पहनती है. वहां के इस्लामी कल्चर में धीरे-धीरे ढल रही है. अंजू ने पिछले दो महीनों में पाकिस्तान में क्या-क्या सीखा इस बारे में भी बताया. बताया कि उसे नसरुल्लाह ने पाकिस्तान की काफी खूबसूरत जगहों पर घुमाया-फिराया. उसे वहां के खान-पान और रहन-सहन के बारे में काफी कुछ पता लग गया है.

सिटी से लेकर पहाड़ों तक. अंजू पाकिस्तान की कई जगहों पर जा चुकी है. अंजू और नसरुल्लाह पिछले महीने यानी अगस्त में अपनी शादी के बाद पहली बार पेशावर गए थे. उन्होंने पेशावर में दिवंगत दिलीप कुमार और शाहरुख खान जैसे दिग्गज भारतीय फिल्म अभिनेताओं के पैतृक घर देखे थे.

अंजू ने कहा कि मैं पाकिस्तान में इतनी फेमस हो जाऊंगी कभी सोचा नहीं था. मुझे यहां कई लोग जानने लगे हैं. मुझे पाकिस्तान और यहां के लोग काफी अच्छे लगे.

Advertisement

लेकिन इसी बीच अब खबर सामने आई है कि अंजू अगले महीने भारत लौटेगी. हालांकि, अंजू की इस बात पर भरोसा शायद ही किया जाए. क्योंकि वो तो शुरू से ही कई झूठ बोलती आई है. उसने भारत लौटने की जितनी भी तारीखों का अब तक जिक्र किया है. उनमें वह कभी भारत आई ही नहीं. यहां तक कि उसने तो नसरुल्लाह से निकाह तक की बात को कई दिनों तक स्वीकार ही नहीं किया था.

हालांकि, नसरुल्लाह ने जब कई बार इस बात को मीडिया के सामने स्वीकार किया कि उसका और अंजू का निकाह हो गया है. तब जाकर कहीं अंजू ने इस बात को स्वीकार किया. इस बार लेकिन नसरुल्लाह ने खुद बताया कि अंजू अगले महीने यानि अक्टूबर में भारत वापस लौटेगी.

'मानसिक रूप से ठीक नहीं अंजू'

नसरुल्लाह ने कहा, ''अंजू अगले महीने भारत लौटेगी. क्योंकि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है, वह परेशान है और अपने दो बच्चों को याद कर रही है. मैं नहीं चाहता कि अंजू का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो. अंजू के लिए बेहतर होगा कि वह अपने बच्चों से मिलने के लिए अपने देश चली जाए. पाकिस्तान में दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह वापस भी लौट आएगी. लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा और संभवत: अगले महीने वह भारत आएगी. अगर वीजा मिला तो मैं भी भारत की यात्रा करुंगा.''

Advertisement

'पहला पति होते हुए नसरुल्लाह से किया निकाह'

बता दें, राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था. अंजू की नई पहचान फातिमा के रूप में है. उसने 25 जुलाई को अपने 29 साल के बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर ली थी. नसरुल्लाह का घर खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे.

'दो बच्चों की मां है अंजू'

अंजू की पहली शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी. उनकी एक 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है. जुलाई में वह घर में बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गई थी. जब यह बात सामने आई तो पहले अंजू बोलती रही कि वो सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान गई है. जल्द लौट आएगी. लेकिन इस बीच उसने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और फातिमा बन गई.

अंजू से नहीं मिलना चाहते बच्चे

उधर, भारत में अंजू ने पति अरविंद ने उसके और नसरुल्लाह के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. बच्चे भी अंजू से नहीं मिलना चाहते. अंजू ने कई बार बच्चों को याद करते हुए पाकिस्तान से वीडियो भी डाले कि वो उन्हें याद करती है. जल्द ही उन्हें भी पाकिस्तान ले आएगी. नसरुल्लाह ने भी कहा कि वो अंजू के बच्चों को कबूल करेगा. लेकिन अंजू के बच्चों ने साफ-साफ कह दिया है कि वो अपनी मां से नहीं मिलना चाहते. अब क्या इस बार अंजू सच में पाकिस्तान से भारत लौटेगी या इस बार भी वो झूठ ही बोल रही है. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement