scorecardresearch
 

The Kashmir files के शो में खाली रही दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की कुर्सी

अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा में The Kashmir files को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग क्यों उठ रही है. इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी नेताओं ने खाली रखी केजरीवाल के लिए सीट.
दिल्ली बीजेपी नेताओं ने खाली रखी केजरीवाल के लिए सीट.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने दिल्ली में रखी कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग
  • केजरीवाल को भी भेजा गया निमंत्रण

फिल्म The Kashmir files (कश्मीर फाइल्स) को लेकर सियासी पार्टियों में घमासान बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच दिल्ली बीजेपी नेताओं ने महादेव रोड स्थित फिल्म डिवीजन में कश्मीर फाइल्स की विशेष स्क्रीनिंग रखी. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन वे नहीं आए, तो ऐसे में बीजेपी नेताओं ने उनकी कुर्सी को खाली रखा. 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही The Kashmir files को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग क्यों उठ रही है. इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए. केजरीवाल ने कहा था कि 8 साल शासन करने के बाद भी एक प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो बड़े दुर्भाग्य की बात है, क्या जरूरत पड़ी ये सब करने की ?

बीजेपी ने किया पलटवार
 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी बीजेपी नेताओं के साथ फिल्म देखी. इसके बाद जमकर बयानबाजी भी हुई. राष्ट्रीय महामंत्री और राज्य सभा के सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा कि केजरीवाल बीरभूम की हिंसा पर एक भी शब्द नहीं बोले. लेकिन अगर कोई दूसरे वर्ग का मामला होता तो जरूर बोलते. केजरीवाल तुष्टीकरण कर रहे हैं. प्रमोशन बीजेपी नहीं कर रही बल्कि दिल्ली के लोग कर रहे हैं. 

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में इससे पहले केजरीवाल ने कई फिल्में tax free की हैं, लेकिन कश्मीर फाइल्स को इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि यह एक खास वर्ग से संबंधित नहीं हैं. आदेश ने कहा की केजरीवाल को रिक्वेस्ट की थी, पत्र भी भेजा था. लेकिन वे फिल्म देखने नहीं आए. ऊपर से विधानसभा के अंदर कश्मीरी पंडितो का मजाक उड़ाया गया. 

कपिल मिश्रा ने भी साधा निशाना

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर केजरीवाल से पूछा था कि आप अपने विज्ञापन क्यों नहीं डालते यूट्यूब पर ? क्यों करोड़ो रूपये खर्च करके टीवी, अखबारों में छपवाते हैं. मिश्रा ने कहा कि कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बताना अपनी मां के चरित्र पर सवाल उठाने जैसा है. केजरीवाल ने कश्मीर में बलिदान हुए हर जवान की कुर्बानी का मजाक उड़ाया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement