scorecardresearch
 

'खुशी है कि Sidharth Shukla की मां उनके साथ हैं', Shehnaaz Gill के लिए हिमांशी खुराना ने जताई चिंता

हिमांशी ने कहा- हम काम, पैसे, सक्सेस के पीछे भागते रहते हैं और अपने करीबियों को समय देना भूल जाते हैं. लेकिन सिद्धार्थ के निधन ने हमें यह सिखाया है कि अपने करीबियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजारें, क्योंकि किसी को नहीं पता कब किसकी आखिरी सांस हो. 

Advertisement
X
सिद्धार्थ ,शहनाज और हिमांशी
सिद्धार्थ ,शहनाज और हिमांशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहनाज के लिए हिमांशी ने जताई चिंता
  • सिद्धार्थ की मां के शहनाज के साथ होने से खुश हैं हिमांशी
  • सिद्धार्थ के निधन से हिमांशी को मिली बड़ी सीख

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना का शहनाज गिल से पुराना नाता है. शो में एंट्री करने के बाद भले ही हिमांशी और शहनाज के बीच तकरार देखने को मिली हो, लेकिन धीरे-धीरे शहनाज संग उनके रिश्ते सुधरने लगे थे. वहीं, सिद्धार्थ के साथ भी हिमांशी खास बॉन्ड शेयर करती थीं. सिद्धार्थ के निधन से हिमांशी को भी गहरा सदमा लगा है. अपने एक नए इंटरव्यू में हिमांशी ने बताया कि सिद्धार्थ का अचानक निधन होना उनके और आसिम के लिए कितना बड़ा शॉक था. 

सिद्धार्थ के निधन से हिमांशी को मिली बड़ी सीख

हिमांशी ने ETimes को दिए इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्थ को खोने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि नफरतों में एक दूसरे से लड़ाई करना बेमतलब हैं. अपने करीबी लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करना ही मायने रखता है. हिमांशी ने कहा- हम काम, पैसे, सक्सेस के पीछे भागते रहते हैं और अपने करीबियों को समय देना भूल जाते हैं. लेकिन सिद्धार्थ के निधन ने हमें यह सिखाया है कि अपने करीबियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजारें, क्योंकि किसी को नहीं पता कब किसकी आखिरी सांस हो. 

Katrina Kaif- Vicky Kaushal Wedding: राजस्थान के इस शाही किले में होगी शादी! 

अंडरवाटर स्विम करती नजर आईं राहुल वैद्य की दुल्हनिया Disha Parmar, शेयर कीं एडवेंचरस फोटोज 

शहनाज के लिए चिंतित हैं हिमांशी खुराना

Advertisement

हिमांशी ने कहा कि वो और आसिम शहनाज को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. उन्होंने कहा- एक लड़की होने के नाते मुझे लगता है कि उसे एक स्ट्रॉन्ग सपोर्ट की जरूरत है. मुझे इस बात की खुशी है कि इस मुश्किल दौर में सिद्धार्थ की मां उसके साथ हैं. आसिम सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे और उन्होंने मुझे बताया कि सिद्धार्थ की मां बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. 

हिमांशी ने कहा- आसिम और मैं इस बात पर चर्चा करते हैं कि शहनाज को रीता आंटी ( सिद्धार्थ की मां) की जरूरत है और उन्हें उनकी गाइडेंस में ही रहना चाहिए. शहनाज फिलहाल उस फ्रेम ऑफ माइंड में नहीं हैं. ऐसी हलत में नहीं है के सब कुछ सूझ से कर सके. 

यह सभी के लिए बहुत मुश्किल स्थिति है और शहनाज ने ऐसा दौर कभी नहीं देखा. मुझे लगता है कि किसी को भी इस दर्द से नहीं गुजरना चाहिए. अभी, उसे किसी मैच्योर और स्ट्रॉन्ग व्यक्ति की जरूरत है, जो उसे जीवन में आगे बढ़ने में मदद कर सके.

 

Advertisement
Advertisement