BMC चुनाव का मतलब है बृहन्मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) के लिए होने वाला चुनाव. इसे मुंबई नगर निकाय चुनाव भी कहा जाता है. BMC चुनाव में मुंबई शहर के अलग-अलग वार्डों से नगरसेवक (Corporators) चुने जाते हैं. BMC देश की सबसे बड़ी नगर निकाय है और इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी ज्यादा होता है.
