बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.
PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
हम बात कर रहे हैं रोशन भजरनकर की. महाराष्ट्र के अमरावती से ताल्लुक रखने वाले रोशन पेशे से मजदूर हैं. वो डेली वेज लेबर के रूप में काम करते हैं. रोशन रेलवे गोडाउन पर सीमेंट, अनाज और दूसरी भारी बोरी उठाकर कमाई करते हैं और अपना घर चलाते हैं.
PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
रोशन की जिंदगी और काम मुश्किल है, लेकिन उन्होंने निराश होकर जीना नहीं सीखा. संघर्ष भरी जिंदगी होने के बावजूद वो बॉडीबिल्डर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर के तौर अपनी पहचान बना चुके हैं.
PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
कमाल की बात ये है कि रोशन बॉडी बनने के लिए कोई महंगे सप्लीमेंट नहीं लेते हैं. घर का देसी खाना खाकर और अनुशासन को ताकत बनाकर उन्होंने अपनी बॉडी बनाई. उनके शरीर से टपकने वाली हर पसीने की बूंद उनके बेहतर भविष्य का सबूत है.
PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
रोशन ने बताया कि उनके परिवार में मां, भाई, पत्नी और दो बेटियां हैं. परिवार की सारी जिम्मेदारी उन पर है. उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा उनके खान-पान पर खर्च होता है. ताकि वो मजबूत बॉडी बनाकर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगियों में हिस्सा ले सकें.
PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
रोशन ने बताया कि वो ओवर टाइम करके महीने में 30 हजार से ज्यादा रुपये कमा लेते हैं. 20 हजार रुपये में उनका घर चलता है और 10 हजार रुपये वो अपनी बॉडी पर खर्च करते हैं.
PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
रोशन जितना ख्याल अपने घरवालों का रखते हैं, उतना ही खुद पर भी फोकस करते हैं. वो बताते हैं कि मैं चीट मील नहीं लेता हूं. ना ही कोई फालतू की चीज खाता हूं. मैं सिर्फ मसल्स गेन करने वाली चीजें ही खाता हूं.
PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
ब्रेकफास्ट में अंडे- ओट्स खाते हैं. लंच में चिकन, चावल और सलाद खाते हैं. शाम में वर्कआउट करने से पहले अंडे और केला खाते हैं, इसके बाद वो प्रोटीन शेक लेते हैं.
PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar
रोशन की मेहनत रंग लाई. आज उन्हें टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो में हिस्सा लेने का मौका मिला है. सेलेब्स के बीच वो किस तरह निखर सामने आते हैं, ये आने वाले दिनों में पता चलेगा.
PHOTO: Instagrma @roshan_bhajankar