scorecardresearch
 

'दबंग' सलमान खान ने 'विकी डोनर' से सीखी गाने की कला

हाल ही में एक पुरस्कार अर्पण समारोह में वीजे और गायक अयुष्मान खुराना उस वक्त खुश नजर आए जब अभिनेता सलमान खान ने उनसे गाना सिखाने के लिए कहा.

Advertisement
X
सलमान खान और आयुष्मान खुराना
सलमान खान और आयुष्मान खुराना

हाल ही में एक पुरस्कार अर्पण समारोह में वीजे और गायक अयुष्मान खुराना उस वक्त खुश नजर आए जब अभिनेता सलमान खान ने उनसे गाना सिखाने के लिए कहा.

हाल ही में आयोजित हुए 'रिनॉल्ट स्टार गुइल्ड अवार्ड 2013' में 28 वर्षीय अयुष्मान खुराना को फिल्म 'विक्की डोनर' के गीत 'पानी दा रंग' को लेकर सर्वश्रेष्ठ गायक पुरस्कार मिला है.

मंच पर पुरस्कार लेने गए अयुष्मान उस वक्त अभिभूत हो गए जब कार्यक्रम का संचालन कर रहे सलमान खान ने उनसे गाना सिखाने के लिए कहा. अयुष्मान ने सलमान को गाना सिखाने की हामी भर दी और दोनों ने एक साथ मिलकर एक ध्वनि प्रशिक्षण सत्र के सीधा प्रसारण में काम किया.

अयुष्मान द्वारा बनाए गए गानों को सलमान की आवाज में सुनकर दर्शक आनंदित हुए. 'विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेंमेंट' कार्यक्रम में हिंदी टीवी के अलावा सिनेमा जगत के भी जाने माने कलाकारों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम 24 मार्च को टीवी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement