रानी मुखर्जी की शादी breaking news बनी थी, क्योंकि उन्होंने फिल्म निर्माता आदित्या चोपड़ा से चुपचाप शादी कर ली थी. उनकी शादी के बारे में बॉलीवुड को भी पक्की खबर नहीं थी. सबने सोचा रानी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके पति आदित्य काफी रिसर्व रहते हैं. वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में लोगों से शेयर नहीं करते. लेकिन अब लग रहा है कि चट मंगनी और पट ब्याह के पीछे माजरा कुछ और ही है.
हाल में रानी अपनी सासू मां पामेला चोपड़ा के साथ एक इवेंट में पहुंची. नई-नवेली दुल्हन के गेटअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सिंदूरी लाल रंग की अनारकली सूट पहन रखी थी. लेकिन बार-बार वह अपनी चुन्नी से अपना पेट ढकने में परेशान थीं. साथ ही अपने हाथ से पेट के उभार को भी छुपाने की कोशिश कर रही थीं. रानी की डबल चिन, मोटापा और चेहरे की चमक भी बहुत कुछ इशारा कर रही है.

रानी मुखर्जी को ऐसा करता देख हमें उनकी बहन काजोल की याद आ गई. पहली बार जब काजोल मां बनने वाली थीं, तो वह भी ठीक इसी तरह चुन्नी से अपना पेट ढक कर लोगों के बीच आती थीं. खबरों का बाजार गर्म है कि रानी मुखर्जी प्रेंग्नेंट हैं. इसलिए उन्होंने फटाफट शादी कर ली और किसी को बुलाया भी नहीं.