scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता

शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता
  • 1/5
टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूक गए. वह सेकंड रनर-अप बने. अक्षय कुमार जब एविक्शन के बाद विकास को घर से बाहर लाए तो सलमान खान के साथ उनकी कुछ ऐसी बातें हुईं कि वे झेंप गए. आइए बताते हैं क्या है पूरा माजरा...
शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता
  • 2/5
दरअसल, स्टेज पर शिल्पा शिंदे की तारीफ करते हुए विकास ने उनके भाई को आशु भैय्या बुलाया था. बस फिर क्या था. विकास के मुंह से आशु भैय्या सुनकर सलमान खान ने मजे लेना शुरू कर दिया.
शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता
  • 3/5
सलमान ने विकास के छेड़ते हुए कहा. हां क्या बात है आशु भैय्या. वहीं शिल्पा की मम्मी और भाई भी हंस पड़े. वहां मौजूद ऑडियंश भी ठहाके मारकर हंसने लगी.
Advertisement
शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता
  • 4/5
सलमान ने विकास से मजे लेते हुए शिल्पा के भाई को विकास के 'साले साहब' कह डाला. सलमान के इस रिएक्शन पर विकास झेंप गए. विकास हंसते हुए कहते दिखे क्या कर रहे हो सर?
शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता
  • 5/5

बता दें कि बिग बॉस के घर में मजाक के तौर पर शिल्पा और विकास की शादी की चर्चा भी हुई थी. जब शो में बंदगी री-एंट्री हुई थी तो वह बिग बॉस में शिल्पा के भाई से इनकी शादी कराने की प्लानिंग करती दिखी थीं. घर से बाहर भी विकास और शिल्पा की तीखी और खट्टी मीठी कैमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Advertisement
Advertisement