बिग बॉस 11 का फिनाले 14 जनवरी को होने जा रहा है. शो में आए कई कंटेस्टेंट घर में लड़ाई-झगड़े करते दिखे तो कई ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे भी किए. अब बिग बॉस का सीजन 11 खत्म होने वाला है तो आइए जानें, किस सेलिब्रेटी और कॉमनर ने क्या पर्सनल बातें शो में कहीं...
कंट्रोवर्सी क्वीन अर्शी खान ने शो के दौरान बताया था कि 2015 में खबर आई थी मैं शाहिद फरीदी के बच्चे की मां बनने वाली हूं. जब मीडिया ने मुझसे पूछा तो मैंने मजाक में बोला था कि अगर ऐसा कुछ है तो 9 महीने बाद पता ही चल जाएगा. लेकिन वो एक जोक था बस.
सेलिब्रेटी एंट्री करने वाले एक्टर हितेन तेजवनी ने घर में खुलासा किया था कि उनकी वाइफ गौरी उनकी सारी शॉपिंग करती हैं यहां तक की अंडरवेयर्स भी. इसी के साथ शो में हितेन की पहली शादी के बारे में भी पता चला था.
कॉमनर बनकर घर में आए पुनीश शर्मा ने बताया था कि बंदगी को पुनीश ने सबसे पहले फेसबुक पर देखा था और उनकी फोटो को स्क्रीनशॉट अपने फोन में रख लिया था. जब पुनीश ने बंदगी को बिग बॉस में देखा था तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था.
शो के दौरान हिना ने बताया था कि बचपन में वो किसी बात पर नाराज होकर अपने घर से भाग गई थीं. रास्ते पर पुलिसवालों ने उन्हें पकड़ा और पुलिस स्टेशन ले गए. उनके घर का हेल्पर पुलिस स्टेशन से गुजर रहा था. उसने हिना को वहां देखा और फिर उन्हें घर ले गया.
बिग बॉस के घर में शिल्पा ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपना ग्रेजुएशन नहीं पूरा किया था और ये बात उनके पापा को पता नहीं चली. शिल्पा के पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं. शिल्पा को अपने पापा की इस इच्छा को पूरा न कर पाने का अफसोस है.
शो में प्ले बॉय के रूप में नजर आने वाले एक्टर प्रियांक शर्मा ने बताया था कि वो इतने बुरे एक्टर थे कि उन्हें एक शो से निकाल दिया गया था. बाद में विकास गुप्ता की वजह से मैं वापस शो में आया था.
घर के अंदर प्रियांक के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं वीजे बेनाफ्शाह ने अपने बारे में बताते हुए कहा था कि वो मेंटल हेल्थ के इश्यू से परेशान हैं लेकिन वो इससे निकलने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्हें यकीन है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी.
बिग बॉस में डार्क सीक्रेट टास्क के दौरान विकास ने बताया था कि उन्होंने अपने मम्मी-पापा को अलग करा दिया था क्योंकि उनके पापा का रिलेशन उनकी मां के साथ ठीक नहीं चल रहा था. उन्हें लगा कि ऐसे रिश्ता का टूट जाना ही बेहतर है.
अपने डांस की वजह से खबरों में रहने वाली डांसर सपना चौधरी ने बतौर कॉमनर घर में एंट्री ली थी. सपना ने बताया था कि वो सब इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन उनके पापा की डेथ के बाद वो अपनी मां को बर्डन नहीं देना चाहती थीं तो उन्होंने ये बात उनसे छुपा ली थी.
घर में पड़ोसी बनकर एंट्री लेने वाले क्लासिकल डांसर सब्यसाची ने अपने बारे में बताते हुए कहा था कि 2001 में वो अपना सेक्स चेंज कराना चाहते थे. सब्यसाची को लगता था कि जिससे वो प्यार करते हैं उसे औरतें पसंद हैं और अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें अपना प्यार मिल जाएगा.
कॉमनर के तौर पर एंट्री लेने वाली मेहजबीं ने बताया था कि वो अपने ससुराल में मिठाई चुरा कर खाती थीं.
शो के एंटरटेनर रहे आकाश ददलानी ने खुलासा किया था कि एक टेनिस टूर्नामेंट में आकाश चीट करके विनर बने थे.
सबसे ज्यादा मजेदार बात सिंगर ढिंचैक पूजा ने कही थी कि वो बहुत जमीनी और आत्मविश्वास से भरी इंसान हैं. पूजा का कहना था कि उन्हें लड़के फॉलो भी करते थे लेकिन उनकी मां ने कभी उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया इसलिए उन्हें लड़कों के साथ का ज्यादा आइडिया नहीं है.
बंदगी ने बताया था कि उन्होंने अपने पापा को उनके ही वॉलेट से पैसे चुरा के बर्थ डे गिफ्ट दिया था क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे. और उनके पापा को आज तक इस बात का पता नहीं चला.