एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने ग्रैंड फिनाले की तैयारी शुरू कर दी है. आखिरी दिन शो में चार चांद लगाने के लिए इन्होंने खास तैयार की है. ग्रैंड फिनाले का आगाज होने से पहले इन कंटेस्टेंट की तस्वीरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस के फैनक्लब ने एक्स-कंटेस्टेंट की तस्वीरें साझा की हैं. सपना चौधरी के साथ अर्शी खान. दोनों ही लेडीज काफी सुंदर लग रही हैं.
आकाश डडलानी, लव त्यागी, प्रियांक शर्मा, बेनाफ्शा सूनावाला, ढिंचैक पूजा बिग बॉस के शूट के बाद ऐसे दिखे.
अपने खास दोस्त विकास गुप्ता की मम्मी के साथ अर्शी. बता दें, अर्शी खान भी फिनाले में परफॉर्म करने वाली हैं. उनके मैनेजर ने बताया कि अर्शी 6.25 लाख रुपये की ड्रेस पहनने वाली हैं.
प्रियांक शर्मा और लव त्यागी, हिना खान के साथ परफॉर्म करेंगे.
बेनाफ्शा सूनावाला, सपना चौधरी और बंदगी कालरा बिग बॉस के सेट पर जाने से पहले कुछ इन अंदाज में दिखे.
लव त्यागी और आकाश डडलानी भी डांस परफॉर्म करेंगे. आकाश रैप भी करेंगे.