scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2 महीने की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी, बताया क्यों है 15 नंबर लकी

2 महीने की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी, बताया क्यों है 15 नंबर लकी
  • 1/7
आज से दो महीने पहले यानी 15 फरवरी 2020 को शिल्पा शेट्टी के घर खुशियों ने जन्म लिया. शिल्पा शेट्टी बेटी की मां बनीं. आज शिल्पा की बेटी समीशा शेट्टी 2 महीने की हो गई है. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर बेटी संग एक वीडियो भी शेयर किया है.
2 महीने की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी, बताया क्यों है 15 नंबर लकी
  • 3/7
15 नंबर शिल्पा के लिए काफी खास है. एक 15 तारीख को उनकी बेटी पैदा हुई. दूसरा  टिक टॉक पर उनके 15 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.
Advertisement
2 महीने की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी, बताया क्यों है 15 नंबर लकी
  • 4/7
वीडियो में शिल्पा बोल रही हैं- 15 नंबर मेरे लिए बहुत लकी साबित हुआ. 15 फरवरी को मेरी बेटी पैदा हुई. और 15 अप्रैल को टिकटॉक पर मेरे 15 मिलियन फॉलोअर्स हो गए. थैंक्यू.  इसी के साथ शिल्पा ने एक थैंक्यू नोट भी लिखा है.
2 महीने की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी, बताया क्यों है 15 नंबर लकी
  • 5/7
शिल्पा शेट्टी इन दिनों टिक टॉक पर काफी एक्टिव हैं. वो टिक टॉक पर फनी वीडियोज बनाती रहती हैं.

2 महीने की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी, बताया क्यों है 15 नंबर लकी
  • 6/7
बता दें कि शिल्पा पहले से एक बेटे की मां हैं. उनके बेटे का नाम वियान राज कुंद्रा है. 
2 महीने की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी, बताया क्यों है 15 नंबर लकी
  • 7/7
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement