scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बंद हुआ बिग बॉस 13 का रिपीट शो, TRP में पिछड़ना बना वजह?

बंद हुआ बिग बॉस 13 का रिपीट शो, TRP में पिछड़ना बना वजह?
  • 1/9
कोरोना के कहर के बाद जब टीवी शो की शूटिंग बंद करा दी गई थी, तब कलर्स चैनल ने फैसला किया था कि वो अपने रिकॉर्ड ब्रेकिंग शो बिग बॉस 13 का री-टेलीकास्ट करेगा.
बंद हुआ बिग बॉस 13 का रिपीट शो, TRP में पिछड़ना बना वजह?
  • 2/9
मेकर्स कॉन्फिडेंट थे कि बिग बॉस 13 फिर से धमाल मचाएगा और दर्शकों के दिलों पर राज करेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखा. 23 मार्च से ये शो रात 10 बजे री-टेलीकास्ट हो रहा था. लेकिन अब अचानक ही इसे 13 अप्रैल से बंद कर दिया गया है.
बंद हुआ बिग बॉस 13 का रिपीट शो, TRP में पिछड़ना बना वजह?
  • 3/9

बिग बॉस 13 को डांस दीवाने सीजन 1 से रिप्लेस कर दिया गया है. चैनल द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से ज्यादा हैरानी इसलिए भी नहीं होती है क्योंकि शो टीआरपी में खास नहीं कर पा रहा था.
Advertisement
बंद हुआ बिग बॉस 13 का रिपीट शो, TRP में पिछड़ना बना वजह?
  • 4/9
बिग बॉस 13 के री-रन के अच्छा परफॉर्म ना करने की वजह बताते हुए TOI ने सूत्र के हवाले से लिखा- बिग बॉस 13 ने कम महीनों में ही जबरदस्त व्यूअरशिप पा ली थी. इसीलिए शो को वापस लाया गया. लेकिन इस बार चीजें वैसी नहीं थीं.
बंद हुआ बिग बॉस 13 का रिपीट शो, TRP में पिछड़ना बना वजह?
  • 5/9
हालातों को देखते हुए लोगों की प्राथमिकताएं भी बदलती है. चैनल को समझना चाहिए कि दर्शक क्या चाहते हैं. वे क्या देखना चाहते हैं. उन्होंने एक्सपेरिमेंट के लिए बिग बॉस को रीलॉन्च किया था.
बंद हुआ बिग बॉस 13 का रिपीट शो, TRP में पिछड़ना बना वजह?
  • 6/9

आने वाले हफ्तों में कई पुराने शोज टीवी पर लौटेंगे. कलर्स पर बालिका वधू की भी वापसी हुई है. इसके अलावा महाकाली: अंत ही आरंभ है, खतरा खतरा खतरा, राम सिया के लव कश जैसे शोज भी टेलीकास्ट हो रहे हैं.

बंद हुआ बिग बॉस 13 का रिपीट शो, TRP में पिछड़ना बना वजह?
  • 7/9
बता दें, बिग बॉ़स 13 में लड़ाईयों की भरमार थी. इस सीजन काफी सारा एग्रेशन, धक्का मुक्की, चिल्लाना देखा गया था. चाहे शो को जबरदस्त टीआरपी मिली थी. लेकिन लड़ाईयों को देख एक बार को फैंस का मन भा ऊब गया था.
बंद हुआ बिग बॉस 13 का रिपीट शो, TRP में पिछड़ना बना वजह?
  • 8/9

ऐसे में फिर से इन्हीं लड़ाईयों का रिपीट टेलीकास्ट देखना यकीनन ही लोगों को बेहतरीन चॉइस नहीं लगा. दुनिया में वैसे भी तनाव का माहौल है, ऐसे में स्ट्रेस देने वाला शो देखना लोगों को पंसद नहीं आना सरप्राइजिंग नहीं है.
बंद हुआ बिग बॉस 13 का रिपीट शो, TRP में पिछड़ना बना वजह?
  • 9/9

मेकर्स ने भी लोगों के मन को जान लिया होगा तभी तो बिग बॉस की जगह डांस रियलिटी शो को शुरू कर दिया. वैसे लॉकडाउन में लोगों की पसंद सास बहू ड्रामा छोड़ रामायण-महाभारत बने हुए हैं.


(तस्वीरों में सलमान खान के अलावा बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement