scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की शादी से पहले अयान मुखर्जी ने रिलीज किया ब्रह्मास्त्र का 'लव पोस्टर'

Brahmastra movie new poster: एक तरफ बी टाउन में जहां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा है, तो वहीं इसी बीच अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र से आलिया और रणबीर का इंटेंस लव पोस्टर शेयर करके फैंस के दिलों को जीत लिया है. पोस्टर में लव बर्ड्स एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रह्मास्त्र का नया पोस्टर आया सामने
  • प्यार में डूबे दिखे रणबीर और आलिया

Brahmastra Poster: बी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. #Raalia की ड्रीम वेडिंग से पहले अयान मुखर्जी ने कपल के फैंस को खास ट्रीट दे दी है. अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र से आलिया और रणबीर का इंटेंस लव पोस्टर शेयर किया है. 

ब्रह्मास्त्र के पोस्टर में दिखा रणबीर-आलिया का इंटेंस लव

ब्रह्मास्त्र के नए पोस्टर में रणबीर और आलिया शिद्दत से एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर में दोनों जिस इंटेसिटी के साथ एक दूसरे को अपनी बाहों में थामे हुए हैं, उसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो सकता है. आलिया और रणबीर का इंटेंस लव देखकर इतना तो जाहिर है कि फिल्म में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीतने वाली है.  

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding date: क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख बदली गई? भट्ट परिवार ने बढ़ाया कंफ्यूजन 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)


Alia Bhatt wedding lehenga: सब्यासाची या मनीष मल्होत्रा, किस डिजाइनर के लहंगे में दुल्हन बनेंगी Alia Bhatt? सामने आई डिटेल 

खास है अयान मुखर्जी का कैप्शन

अयान मुखर्जी ने पोस्टर के साथ में एक लविंग कैप्शन भी शेयर किया है. अयान मुखर्जी ने कैप्शन में लिखा है, ब्रह्मास्त्र के लव पोस्टर को शेयर करने के लिए ये सही समय है. इन दिनों हवाओं में कुछ ज्यादा ही प्यार है.अयान का कैप्शन रणबीर और आलिया की शादी की ओर साफ इशारा कर रहा है.  

Advertisement

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल सितंबर के महीने में रिलीज होगी. ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म को 5 अलग भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. कपल की शादी की चर्चा के बीच रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र के इस इंटेंस पोस्टर ने फैंस का दिन बना दिया है. 

...तो बताइए आपको कैसा लगा आलिया और रणबीर का शिद्दत वाला प्यार?

 

Advertisement
Advertisement